मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चूरन चटा प्रधानमंत्री को पटखनी देंगे दतिया के चूरन वाले वैद्य महाराज! वाराणसी से मोदी को देंगे टक्कर - CHURAN VALE CONTEST against pm modi

वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ दतिया के चूरन वाले वैद्य रामकुमार गुप्ता चुनाव लड़ेंगे. वह मंगलवार को नामांकन भरने वाराणसी जा रहे हैं. खास बात ये है नामांकन लेने के लिए वह थैले में सिक्के लेकर वाराणसी पहुंचेगे. इससे पहले अलग अलग जगहों से वो 3 बार चुनाव लड़ चुके हैं और इस बार पीएम के साथ दंगल में होंगे.

Datia Churan vale contest elections
पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे दतिया के चूरन वाले वैद्य (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 11:00 AM IST

Updated : May 13, 2024, 5:22 PM IST

वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे दतिया के चूरन वाले वैद्य (ETV BHARAT)

दतिया।भिंड लोकसभा सीट आरक्षित होने के कारण चुनाव लड़ने से वंचित दतिया के चूरन वाले वैद्य रामकुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने ताल ठोक दी है. रामकुमार गुप्ता ने वाराणसी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. दतिया जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर इंदरगढ़ के रहने वाले 52 वर्षीय वैद्य रामकुमार गुप्ता इंदरगढ़ सहित आस-पास गांवों में चूरन बेचने का काम करते हैं. वह वाराणसी जाकर नामांकन फार्म लेकर आए हैं. गुप्ता का कहना है कि वे कई मुद्दों पर पीएम मोदी को घेरेंगे.

वारणसी लोकसभा सीट पर अंतम चरण में चुनाव

बता दें कि वाराणसी सीट पर अंतिम चरण में चुनाव होना है. 4 मई से नामांकन फार्म दाखिल होना भी शुरू हो जाएंगे. दतिया के वैद्य रामकुमार गुप्ता ने अनोखे अंदाज में वाराणसी पुहंचकर नामांकन फार्म खरीदा. फार्म खरीदने का मूल्य शासन की तरफ से 25 हजार रुपए तय किया गया है. रामकुमार गुप्ता एक और दो के सिक्के थैले में भरकर ले गए. जिसे देख वहां मौजूद अधिकारी भी दंग रह गए. रामकुमार गुप्ता बताते हैं "वे चूरन का काम करते हैं और उनके पास सिक्के ही आते हैं. इसलिए वह नामांकन फार्म खरीदने के लिए थैले में भरकर सिक्के लेकर पहुंचे थे."

ये खबरें भी पढ़ें...

पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे MP के रिटायर्ड आईपीएस मैथिलीशरण गुप्त, वजह जानकर चौंकेंगे आप

मास्टर जी की तरह पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को याद करवाया 13.5 करोड़ का आंकड़ा, जानिए किसका है ये आंकड़ा

इससे पहले गुप्ता 3 बार लड़ चुके हैं चुनाव

गुप्ता ने बताया "इससे पूर्व भी वह 3 चुनाव लड़ चुके हैं. तीनों बार हार का सामना करना पड़ा. साल 2018 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा और 2022 में नगरपालिका का चुनाव लड़ा. एक वर्ष पूर्व 2023 में उन्होंने पुनः विधानसभा चुनाव लड़ा. लोकसभा का चुनाव वह पहली बार लड़ रहे हैं और सीधे प्रधानमंत्री मोदी के सामने मैदान में होंगे. गुप्ता का कहना हैं ये लोकतंत्र है. इसमें सबको लड़ने का अधिकार है. हम जनता के हित के लिए ही चुनाव लड़ रहे हैं. हमारी भिंड -दतिया लोकसभा सीट आरक्षित है. इसलिए हम अब वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अवैध वसूली जैसे मुद्दों को लेकर वह पीएम मोदी को घेरेंगे." गुप्ता 14 मई को नामांकन फार्म करेंगे दाखिल करने वाराणसी जा रहे हैं.

Last Updated : May 13, 2024, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details