दतिया।भिंड लोकसभा सीट आरक्षित होने के कारण चुनाव लड़ने से वंचित दतिया के चूरन वाले वैद्य रामकुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने ताल ठोक दी है. रामकुमार गुप्ता ने वाराणसी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. दतिया जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर इंदरगढ़ के रहने वाले 52 वर्षीय वैद्य रामकुमार गुप्ता इंदरगढ़ सहित आस-पास गांवों में चूरन बेचने का काम करते हैं. वह वाराणसी जाकर नामांकन फार्म लेकर आए हैं. गुप्ता का कहना है कि वे कई मुद्दों पर पीएम मोदी को घेरेंगे.
वारणसी लोकसभा सीट पर अंतम चरण में चुनाव
बता दें कि वाराणसी सीट पर अंतिम चरण में चुनाव होना है. 4 मई से नामांकन फार्म दाखिल होना भी शुरू हो जाएंगे. दतिया के वैद्य रामकुमार गुप्ता ने अनोखे अंदाज में वाराणसी पुहंचकर नामांकन फार्म खरीदा. फार्म खरीदने का मूल्य शासन की तरफ से 25 हजार रुपए तय किया गया है. रामकुमार गुप्ता एक और दो के सिक्के थैले में भरकर ले गए. जिसे देख वहां मौजूद अधिकारी भी दंग रह गए. रामकुमार गुप्ता बताते हैं "वे चूरन का काम करते हैं और उनके पास सिक्के ही आते हैं. इसलिए वह नामांकन फार्म खरीदने के लिए थैले में भरकर सिक्के लेकर पहुंचे थे."
ये खबरें भी पढ़ें... |