हजारीबाग: जिले में पिछले कुछ सालों से 'डांडिया नाइट' का क्रेज बढ़ा है. नवरात्र के अवसर पर कई संस्था डांडिया नाइट का आयोजन करते हैं. इसे लेकर डांडिया सीखने का भी क्रेज लोगों में सर चढ़कर बोल रहा है. शहर में कई जगहों पर डांडिया वर्कशॉप चलाया जा रहा है. जहां महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे सभी डांडिया सीखते नजर आ रहे हैं.
इसे देखते हुए हजारीबाग के राहुल क्रिएटिव डांस एकेडमी द्वारा लोगों को डांडिया की प्रैक्टिस करवाई जा रही है. जिले के स्टेशन क्लब में 7 अक्टूबर को डांडिया बाग का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए क्लब मुफ्त में क्लास की सुविधा प्रदान कर रहा हैं. प्रैक्टिस में महिलाओं के साथ बच्चों की भी भीड़ देखी जा रही है. क्लास के दौरान महिलाओं को गरबा के स्टेप्स के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही बच्चे भी प्रैक्टिस कर रहे हैं.
डांडिया बाग का आयोजन करने वाले बादल कहते हैं कि आम जनता और डांडिया प्रेमी की डिमांड पर इसका आयोजन किया जा रहा है. डांडिया को लेकर केवल महिलाएं ही नहीं बल्कि बच्चों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है. स्कूली बच्चे अपनी पढ़ाई करने के बाद डांडिया सीख रहे हैं. बच्चे भी खुद को निखारने में लगे हुए हैं. उनके माता-पिता का भी पूरा सहयोग उन्हें मिल रहा है. डांडिया सिखाने वाली महिलाएं का कहना है कि काफी मजा आ रहा है. सभी उम्र के लोग एक साथ सीख रहे हैं.