राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बधाई संदेशों के नाम पर साइबर ठगी, क्रिसमस और नववर्ष पर ठगों की निगाहें, पुलिस मुख्यालय ने जारी की एडवाइजरी - CYBER FRAUD IN THE NAME OF WISHES

क्रिसमस और नववर्ष पर साइबर ठग बधाई संदेश या गिफ्ट के नाम पर ठगी कर सकते हैं. इसे लेकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

Cyber Fraud in the name of wishes
बधाई संदेशों के नाम पर साइबर ठगी (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 7 hours ago

जयपुर: बधाई संदेशों के नाम पर साइबर ठगी के संबंध में राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने एडवाइजरी जारी की है. पुलिस मुख्यालय की साइबर क्राइम शाखा ने बधाई संदेशों के नाम पर ठगों की ओर से की जाने वाली धोखाधड़ी से सावचेत रहने और ठगी प्रकरणों में तुरंत शिकायत दर्ज कराने सलाह दी है. डीजीपी साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी ने कहा कि ठग आगामी त्योहारों और नववर्ष से पहले बधाई-गिफ्ट के लिंक शेयर कर ठगी का शिकार बना सकते हैं. अपग्रेड पैन कार्ड के नाम से भी ठगी हो सकती है. जागरूकता से ही साइबर ठगी पर अंकुश लगाए जा सकता है.

महानिदेशक पुलिस साइबर क्राइम राजस्थान हेमंत प्रियदर्शी के मुताबिक राजस्थान के निवासियों को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने एडवाइजरी जारी की है. साइबर अपराधों पर अंकुश लगानें और आमजन में साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से राजस्थान पुलिस की ओर से राज्य में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. आगामी त्योहारों और नववर्ष से पहले साइबर अपराधी आमजन को बधाई और गिफ्ट के लिए लिंक शेयर कर साइबर धोखाधड़ी कर सकते हैं.

पढ़ें:Operation Antivirus : साइबर ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे - ACCUSED OF CYBER FRAUD ARRESTED

डीजीपी प्रियदर्शी ने बताया कि साइबर अपराधी सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाटसएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, फेसबुक या मैसेज के माध्यम से आगामी क्रिसमस, नववर्ष पर बधाई और गिफ्ट के लिए या पेन कार्ड का नया वर्जन बनाने के नाम पर केवाईसी और अन्य दस्तावेज अपलोड करने के सम्बंध में लिंक भेजकर या एपीके फाईल डाऊनलोड करने का झांसा दे साइबर ठगी का प्रयास करेंगे. इस प्रकार के लिंक में मैलवेयर हो सकता है. इस लिंक पर क्लिक करने पर आपकी डिवाईस मालवेयर संक्रमित हो जाती है, जिससे उपभोक्ता किसी भी तरह की साइबर ठगी का शिकार हो सकता है. डीजीपी ने आमजन को सलाह देते हुए बताया कि किसी भी अनजान लुभावने लालच में आकर बधाई और गिफ्ट से संबधित ऐसे फर्जी लिंक पर क्लिक नहीं करें.

पढ़ें:गरीबों की मदद और स्पोर्ट्स गेम्स विनिंग टीम देने के बहाने करते थे ठगी, 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध - CYBER THUGS ARRESTED IN DEEG

इनकम टैक्स विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर ही आवेदन करें: वर्तमान पैन कार्ड को डिजिटल कार्ड के रूप में अपग्रेड करने की केंद्र सरकार की योजना PAN 2.0 साइबर ठगी का नया माध्यम बन सकती है.. साइबर अपराधी लोगों को पैन कार्ड अपग्रेड करने के नाम पर ठगने की कोशिश कर रहे हैं. इस योजना की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. इस संबंध में कोई भी संपर्क करे तो पहले इनकम टैक्स विभाग की अधिकृत वेबसाइट देखें. नए पेन कार्ड के लिए भी https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ के माध्यम से ही आवेदन करना चाहिए.

साइबर ठगी होने पर तुरंत शिकायत दर्ज करें: डीजीपी साइबर क्राइम ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध हो जाता है, तो वह तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930, साइबर वेबसाईट https://cybercrime.gov.in और निकटतम पुलिस स्टेशन और साइबर पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details