रायपुर /बिलासपुर : महतारी वंदन योजना के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बिलासपुर के तिफरा सिरगिट्टी क्षेत्र में फॉर्म जमा करने के लिए शिविर लगाया गया है. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं.महिलाओं ने महतारी वंदन योजना से सशक्तिकरण की बात कही है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के समय सभी दलों ने महिलाओं को लुभाने के लिए अलग-अलग वादे किए थे.बीजेपी ने भी महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना लाने का ऐलान किया.
दो दिन में सात लाख से अधिक महिलाओं ने भरा आवेदन:महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में गजब का क्रेज देखा जा रहा है. भारी संख्या में महिलाएं आवेदन कर रही हैं. बीते दो दिनों में महिलाओं ने सात लाख 77 हजार 905 आवेदन इस योजना के तहत भरे हैं. आवेदन भरने के दूसरे दिन 5 लाख 96 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन जमा किया. अब तक सर्वाधिक 61 हजार 994 आवेदन जांजगीर जिले में भरे गए हैं। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत महासमुंद जिले में 60 हजार 187 तथा दुर्ग जिले में 56 हजार 826 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन योजना का किया स्वागत : छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के फॉर्म भरे जाने का बीजेपी ने स्वागत किया है.सीएम विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन योजना को लेकर कहा कि योजना की घोषणा करने के दौरान मैं जितना खुश था, उससे ज्यादा खुश यह चित्र को देखकर हो रहा हूं.यह मुस्कान महिला सशक्तिकरण को और सुदृढ़ करने वाली है.मोदी जी की एक और गारंटी हुई पूरी.अब माताओं- बहनों की छोटी छोटी ख्वाहिशें नहीं अधूरी रहेंगी.
महतारी वंदन योजना पर कांग्रेस का सवाल :कांग्रेस ने महतारी वंदन योजना पर सवाल उठाए हैं. पीसीसी चीफ दीपक बैज का आरोप है कि महतारी वंदन योजना के नाम पर बीजेपी ने प्रदेश की महिलाओं के साथ छल किया है.
''विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी ने प्रदेश की लाखों महिलाओं से फॉर्म भरवाया. पहली किस्त भी दे दिया था. फिर अब महिलाओं को लाइन में लगाकर क्यों फॉर्म भरवाया जा रहा है. विधानसभा चुनाव के समय भरवाए गए लाखों महतारी वंदन के फॉर्म कहां चले गए. बीजेपी को ये बताना चाहिए.''- दीपक बैज,पीसीसी चीफ
बीजेपी ने अपना वादा निभाया :छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी सत्ता में आई.साथ ही मोदी की गारंटी को पूरा करने का ऐलान सीएम विष्णुदेव साय ने किया. मोदी की गारंटी और घोषणा पत्र के वादे के मुताबिक बीजेपी ने महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना लाई. जिसमें प्रदेश में 5 फरवरी से 20 फरवरी तक फॉर्म भरने की प्रक्रिया होगी. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिकाओं और ग्राम पंचायत,नगर पंचायत के दफ्तरों में आवेदन जमा करने की व्यवस्था की गई है. वहीं पात्र महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत एक मार्च से 1000 रूपये मिलेंगे. जो हर महीने सीधे उनके खाते में भेजे जाएंगे.छत्तीसगढ़ की निवासी महिलाएं जिनकी उम्र 21 साल पूरी हो चुकी हो.वो इस योजना का लाभ ले सकेंगी.