भिलाई में अलग-अलग जगहों पर आपराधिक घटनाएं, कहीं हुआ जानलेवा हमला तो कहीं डिजिटल लॉकर से पैसे पार
Criminal Incidents दुर्ग जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में अपराध के मामले सामने आए हैं. जिसमें कहीं पर जानलेवा हमला किया गया.तो कहीं पर ठग ने चूना लगा दिया.वहीं किसी जगह पर कंपनी के लॉकर से लाखों रुपए की चोरी हो गई.इन अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है.
दुर्ग : उतई थाना क्षेत्र के ग्राम जोरातराई में एक व्यक्ति ने अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर अपने ही भांजे पर जानलेवा हमला कर दिया. इसकी वजह ये बताई जा रही है कि आरोपी की मां यानी अपनी नानी को भांजे ने अपने घर पर रखा था.जिसे लेकर उसका मामा नाराज था.आरोपियों ने पहले पीड़ित को फोन कर अपने घर पर बुलाया,फिर विवाद के बाद जानलेवा हमला कर दिया.
नानी को साथ रखने पर मामा का हमला : उतई टीआई कपिल देव पांडेय ने बताया कि पीड़ित गोपी तांडी पर उसके मामा अजीत बाघ और उसके अपचारी बेटे ने मिलकर जानलेवा हमला किया. पीड़ित ने कहा कि वो अपनी मां के साथ अपनी नानी को भी अपने ही घर पर रखेगा. इसी बात पर आरोपित आक्रोशित हो उठे अपचारी आरोपित ने अपने पास से कटर निकालकर उसके गले पर वार कर दिया. जिसकी हालत गंभीर है.
ऑनलाइन कंपनी हब से चोरी : भिलाई में ऑनलाइन कंपनी के डिलीवरी हब में 14 लाख 83 हजार 984 रुपए का गबन हुआ है. सामान की डिलीवरी से प्राप्त रुपयों को हब आफिस के डिजिटल में रखा जाता है. 25 से 28 जनवरी तक डिलीवर किए गए सामान से मिले रुपयों को हब के डिजिटल लॉकर में रखा गया था. जिसे किसी अज्ञात ने पार कर दिया.
कैसे हुई चोरी ?:शिकायतकर्ता ने पुलिस ने बताया कि 28 जनवरी को पूरे रुपयों को टीम लीडर सूरज कुमार साहू ने डिजिटल लाकर में रखकर लॉक किया था.जिसकी रिपोर्ट एप के माध्यम से भेजी गई. कंपनी के कर्मचारी अजय सिंह बघेल ने हब आफिस के शटर का ताला बंद कर उसकी चाबी संजय शर्मा को सौंपी. शटर की दो चाबियां ईश्वर राव और सुहासिनी के पास भी थी. रात में ताला बंद करने के बाद सभी लोग अपने अपने घर चले गए थे. अगले दिन 29 जनवरी को कंपनी के रीजनल मैनेजर मोहित कुमार ने टीम लीडर जयप्रकाश त्रिपाठी को फोन कर जानकारी दी कि उनके आफिस का अलार्म बज रहा है. हब ऑफिस का सीसीटीवी बंद है. इस पर टीम लीडर जयप्रकाश त्रिपाठी और एक अन्य कर्मचारी विनय निर्मलकर वहां गए तो उन्हें शटर का ताला गायब मिला. लेकिन वहां पर तोड़फोड़ के कोई निशान नहीं थे उन्होंने अंदर जाकर डिजिटल लॉकर को पासवर्ड से खोलकर देखा तो उसमें से रुपये गायब थे.
नहीं मिला कोई ठोस सुराग :पुलिस ने घटना स्थल को देखकर आशंका जताई कि किसी भीतरी ने ही डिजिटल लॉकर को पासवर्ड से खोलकर उसमें रखे रुपये पार किए हैं. घटना की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू की है. कंपनी में काम करने वालों से पूछताछ भी की गई है. लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है.
पैसा दोगुना करने का झांसा देकर ठगी :वैशाली नगर थाना क्षेत्र में महिला से दो लाख 13 हजार 10 रुपये की ठगी हुई है.आरोपियों ने अलग-अलग कारण बताकर किस्तों में ठगी की घटना को अंजाम दिया. वैशाली नगर टीआई ममता अली शर्मा ने बताया कि जैन श्वेतांबर मंदिर के पास अंबेडकर वार्ड वैशाली नगर निवासी ममता जैन ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई.जिसमें उसे एक मैसेज के जरिए पैसा दोगुना करने का झांसा दिया गया.पहले 5 हजार रुपए मंगवाकर महिला को रकम तिगुना मिलने का झांसा देकर अलग-अलग बार क्यू आर कोड के जरिए पैसे मंगवाए गए.जिसमें महिला ठगों के झांसे में आकर अपना पुराना पैसा पाने की लालच में हर बार राशि जमा करती गई.जब तक महिला को होश आया तब तक उससे 2 लाख 13 हजार रुपए की ठगी हो चुकी थी.
भिलाई टाउनशिप में 43 टॉवर पर कार्रवाई के निर्देश : भिलाई निगम अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए कमर कस ली है. निगम में देय करो की राशि को नहीं देने वाले बकायादारों को नोटिस भिजवाया गया है. जिसमें भिलाई निगम क्षेत्र में अलग-अलग नेटवर्क कंपनी को भी नोटिस भेजा गया है.जिनके टॉवर हैं. इनमें 07 कंपनी के 43 टॉवर की राशि जमा नहीं हुई है. अब निगम 15 ,16 एवं 19 फरवरी को मोबाइल टॉवर की बिजली कनेक्शन काटकर उन्हें हटाने के लिए सीलबंद कार्रवाई करेगा. इस पर होने वाले व्यय राशि की वसूली भी कंपनी से की जाएगी. भवन निर्माण अधिकारी हिमांशु देशमुख ने बताया कि भिलाई के 7 टॉवर कंपनी ने निगम को देय राशि का भुगतान नहीं किया है. निगम क्षेत्र में ऐसे 43 टॉवर हैं, जिनका बकाया राशि 83 लाख 86 हजार 856 रुपए है.