नई दिल्ली/नोएडाः सूरजपुर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के द्वारा भोले भाले लोगों को शादी का झांसा देकर अपनी गैंग की एक महिला से शादी कराते थे और फिर विदाई के नाम पर सारे जेवर और रुपये पैसे लेकर वहां से फरार हो जाते थे. इनके द्वारा कई सालों से इस तरह गैंग बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी. इस गैंग की एक महिला अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
दरअसल, इस गैंग के सदस्य समाज के बीच रहकर भोली भाली लड़कियों एवं महिलाओं को शादी के नाम पर बहलाफुसला कर अपने गैंग में शामिल करते थे. फिर ऐसे व्यक्तियों के संपर्क किया जाता था जिन्हें शादी की इच्छा होती है और अभी तक कारणों से शादी नहीं हुई. रुपयों से मूल भाव कर उनके द्वारा शादी तय की जाती थी और अपने गैंग की लड़कियों या महिला उसे इच्छित व्यक्तियों की शादी कर दी जाती थी. शादी की ऐवज में पैसा लेते थे और फिर पैसा लेने के बाद इस गिरोह के सदस्य और दुल्हन बनी महिला आपस में उस रकम को बांट लेते. इसके साथ ही दुल्हन बनी महिला विदाई के नाम पर ससुराल पक्ष से जेवर गहने आदि सामान लेकर स्वयं मौका पाकर भाग जाती थी या विदाई के बाद वहां से फरार हो जाती थी.
लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश:एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सूरजपुर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस दौरान एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान गिरोह के मुखिया बुलंदशहर के थाना रामघाट निवासी प्रदीप, अलीगढ़ के थाना दिल्ली गेट निवासी आमिर, अलीगढ़ के थाना क्वार्सी निवासी संतोष और अलीगढ़ के थाना दिल्ली गेट निवासी मालती के रूप में हुई है.