बिजनौर: एक प्रेमी ने प्रेमिका के फोन न उठाने पर गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद प्रेमी ने भी आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली मौके पर भीड़ लग गई. यही नहीं घटना के संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और जांच-पड़ताल की.
थाना किरतपुर क्षेत्र की रहने वाली विधवा से गांव के ही रहने वाले लक्ष्मण का लगभग 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी को लेकर महिला के घर वालों ने कई बार एतराज भी जताया था. लेकिन, इसके बावजूद भी प्रेमी और प्रेमिका दोनों मिलते रहे. कुछ दिनों से महिला लक्ष्मण का फोन नहीं उठा रही थी. इससे नाराज प्रेमी ने सोमवार को महिला के घर पहुंच कर पहले उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद अपने घर आकर खुद भी आत्महत्या कर ली. इस घटना को लेकर गांव में शोक की लहर है.