उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फोन न उठाने पर प्रेमिका की गला घोंटकर की हत्या, फिर खुद भी कर ली आत्महत्या

बिजनौर में एक प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या (Lover murder Woman in Bijnor) कर दी. इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली. दोनों के बीच चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 4:21 PM IST

बिजनौर में प्रेमी और महिला की मौत के बारे में जानकारी देते एसपी

बिजनौर: एक प्रेमी ने प्रेमिका के फोन न उठाने पर गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद प्रेमी ने भी आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली मौके पर भीड़ लग गई. यही नहीं घटना के संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और जांच-पड़ताल की.

थाना किरतपुर क्षेत्र की रहने वाली विधवा से गांव के ही रहने वाले लक्ष्मण का लगभग 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी को लेकर महिला के घर वालों ने कई बार एतराज भी जताया था. लेकिन, इसके बावजूद भी प्रेमी और प्रेमिका दोनों मिलते रहे. कुछ दिनों से महिला लक्ष्मण का फोन नहीं उठा रही थी. इससे नाराज प्रेमी ने सोमवार को महिला के घर पहुंच कर पहले उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद अपने घर आकर खुद भी आत्महत्या कर ली. इस घटना को लेकर गांव में शोक की लहर है.

एसपी नीरज कुमार जादौन ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने लोगों से इस घटना के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर लक्ष्मण नाम के युवक ने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी. यही नहीं महिला की हत्या करने के बाद खुद भी खुदकुशी कर ली. इस घटना को लेकर पुलिस छानबीन की.

यह भी पढ़ें:पति-पत्नी ने स्ट्रीट डॉग के साथ की क्रूरता, सांसद मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details