बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में व्यवसायी पिता-पुत्र का अपहरण, घटना के अगले दिन पिता को बांध पर लाकर छोड़ा

Sitamarhi News:बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों ने पिता पुत्र का अपहरण कर लिया. घटना के अगले दिन बुधवार को पिता को बांध पर लाकर छोड़ दिया और बेटे को साथ लेकर चले गये. पढ़ें पूरी खबर.

सीतामढ़ी में व्यवसायी का अपहरण
सीतामढ़ी में व्यवसायी का अपहरण

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 3:43 PM IST

सीतामढ़ीः जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. ताजा मामला जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र का है. बाइक सवार अपराधियों ने एक चिमनी व्यवसायी का अपहरण कर लिया. मामला परछाइयां गांव के पास का है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात व्यवसायी अपने पुत्र के साथ घर जा रहे थे. इस दौरान पिता-पुत्र का अपहरण कर लिया गया. जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है.

सीतामढ़ी में व्यवसायी का अपहरणः पीड़ित की पहचान चिलरा गांव निवासी चिमनी संचालक विजय प्रसाद व पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही बुधवार को एसपी मनोज कुमार तिवारी, एसडीपीओ सदर रामकृष्ण व स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधी अपहरण की घटना को लेकर घात लगाए बैठे थे. बीच सड़क पर होम पाइप लगाकर रास्ते को बंद कर दिया था.

एसपी बोले-अपराधियों की होगी गिरफ्तारीः एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. पिता और पुत्र को अपराधियों के द्वारा अपहरण कर लिया गया था. अपराधियों ने पिता को बांध पर ले जाकर मुक्त कर दिया और पुत्र अभिषेक को अपने साथ ले गए. एसपी ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

"अपराधियों के द्वारा रास्ते को अवरुद्ध कर सोनबरसा थाना क्षेत्र के परछईया गांव के पास चिमनी व्यवसायी पिता और पुत्र का अपहरण कर लिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. जल्द ही मामले का उद्भेन कर लिया जाएगा."-रामकृष्ण, सदर एसडीपीओ

यह भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर में 19 वर्षीय युवक ने खुद की रची अपहरण की साजिश, पुलिस ने सारण से पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details