छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

संविधान दिवस को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी, अमृत सरोवरों में होंगे विशेष आयोजन

26 नवंबर को पूरे देश में संविधान दिवस मनाया जाएगा.इसके लिए छत्तीसगढ़ में भी विशेष आयोजन किए गए हैं.

CONSTITUTION DAY 2024
संविधान दिवस को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 25, 2024, 8:18 PM IST

रायपुर :संविधान अंगीकरण की स्मृति में 26 नवंबर को हर साल देश भर में संविधान दिवस मनाया जाता है. संविधान दिवस हमारे देश के लोकतांत्रिक ढांचे की आधारशिला के रूप में हमारे मूल्यों की याद दिलाता है. इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण अमृत सरोवरों पर संविधान दिवस मनाया जाएगा. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सभी कलेक्टरों को प्रदेश के अमृत सरोवर स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान संविधान दिवस मनाने और संविधान की प्रस्तावना का वाचन किए जाने को लेकर कार्यक्रम संचालित होंगे.

छत्तीसगढ़ के अमृत सरोवरों में आयोजन : भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय ने संविधान दिवस के ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने की तैयारी की है. इस दिवस के लिए अमृत सरोवर स्थलों पर एक विशेष समारोह का आयोजन करने प्रस्ताव किया है. अमृत सरोवरों में ये खास आयोजन होंगे.

रायपुर में सीएम साय होंगे कार्यक्रम में शामिल : भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर 26 नवंबर 2024 को सुबह 9.30 बजे राजधानी रायपुर में पदयात्रा का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन होगा. पदयात्रा के शुरुआत में पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सालय के सभागार में संविधान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता होगी.

कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि भी लेंगे हिस्सा :खेल एवं युवा कल्याण विभाग संविधान दिवस पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरूण साव और डिप्टी सीएम विजय शर्मा शामिल होंगे. इसके अलावा कैबिनेट के कई मंत्री भी इस समारोह में शिरकत करेंगे.

कैसा होगा कार्यक्रम ? :संविधान दिवस परअमृत सरोवर स्थलों में संविधान की प्रस्तावना का पठन होगा. जिसमें संविधान के आदर्शों को लोग दोहराएंगे. इसमें युवा वर्ग के साथ साथ समाज के कई वर्ग हिस्सा लेंगे. छत्तीसगढ़ में संविधान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए राज्य के स्कूल, कॉलेज और ग्राम पंचायतों में साल भर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान‘ का टैगलाइन दिया गया है.

रायपुर में सुशासन सम्मेलन, पहले दिन पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना, सीएम साय आज होंगे शामिल

सीएम विष्णुदेव साय ने पत्नी और कैबिनेट के साथ देखी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट, किया टैक्स फ्री

रायपुर में गुड गवर्नेंस सम्मेलन, समापन में सीएम साय होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details