हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल की जनता ने किया बागियों का बंटाधार, कांग्रेस जीती 6 में से चार - Himachal By Election Results 2024

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 8:06 PM IST

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. प्रदेश की जनता ने बागियों को नकारते हुए विधानसभा उपचुनाव की 6 में से 4 सीटें कांग्रेस की झोली में डाली हैं. वहीं, भाजपा को सिर्फ 2 ही सीटें मिली हैं.

Himachal By Election Results
हिमाचल उपचुनाव परिणाम (ETV Bharat GFX)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना पूरी हो गई है. 6 सीटों पर प्रदेश में उपचुनाव हुए. जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस ने 4 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं, भाजपा के हिस्से सिर्फ दो ही सीटें आई हैं. चुनावी नतीजों को देखते हुए ये साफ हो जाता है कि प्रदेश की जनता ने बागियों को नकारा है. धर्मशाला में सुधीर शर्मा और बड़सर से इंद्र लखनपाल पर जनता ने एक बार फिर भरोसा जताते हुए भाजपा की झोली में 2 सीटें डाली हैं. जबकि सुजानपुर से राजेंद्र राणा, गगरेट से चैतन्य शर्मा, कुटलैहड़ से देवेंद्र भुट्टो और लाहौल-स्पीति से रवि ठाकुर को नकारते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया.

हिमाचल विधानसभा

उपचुनाव 2024

बीजेपी वोट कांग्रेस वोट निर्दलीय वोट मार्जिन
गगरेट चैतन्य शर्मा 27281 हार राकेश कालिया 35768 जीत 8487(कांग्रेस)
लाहौल स्पीति रवि ठाकुर 3049 हार अनुराधा राणा 9414 जीत रामलाल मारकंडा 7454 हार 1960(कांग्रेस)
सुजानपुर राजेंद्र राणा 27089 हार रणजीत राणा 29529 जीत 2440(कांग्रेस)
कुटलैहड़ देवेंद्र भुट्टो 31497 हार विवेक शर्मा 36853 जीत 5356(कांग्रेस)
धर्मशाला सुधीर शर्मा 28066 जीत देवेंद्र जग्गी 22540 हार राकेश चौधरी 10770 हार 5526(बीजेपी)
बड़सर इंद्र दत्त लखनपाल 33086 जीत सुभाष ढटवालिया 30961 हार 2125(बीजेपी)

सुजानपुर विधानसभा उपचुनाव

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में मतगणना पूरी हो गई है और चुनावी नतीजे घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस के रणजीत राणा को 29529 पड़ हैं. जबकि भाजपा के राजेंद्र राणा को 27089 मत पड़े हैं. 2440 वोटों की बढ़त के साथ कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत सिंह राणा जीत गए हैं. वहीं, पूर्व बागी विधायक राजेंद्र राणा को जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. गौरतलब है कि भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व बागी विधायक राजेंद्र राणा को टिकट देकर चुनाव में उतारा था. वहीं, कांग्रेस ने भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए रणजीत राणा को चुनावी टिकट थमाया था. सुजानपुर में मुकाबला पूर्व सीएम धूमल के शिष्य वर्सेस शिष्य का हो गया था. जिसमें रणजीत सिंह राणा ने बाजी मार ली है.

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र (ETV Bharat GFX)

गगरेट विधानसभा उपचुनाव

गगरेट विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रिजल्ट आ गए हैं. जनता ने भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा को नकार दिया है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया ने बड़े मार्जिन से जीत हासिल की. चैतन्य शर्मा को 27281 वोट पड़े हैं और राकेश कालिया को 35768 मत मिले हैं. हिमाचल उपचुनाव में राकेश कालिया सबसे ज्यादा 8487 वोटों की लीड से जीते हैं. भाजा ने पूर्व बागी विधायक चैतन्य शर्मा को टिकट दिया था. जिसके बाद राकेश कालिया ने भाजपा से कांग्रेस में शामिल होकर घर वापसी की और कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ा. 8487 वोटों की बढ़त के साथ राकेश कालिया ने चैतन्य शर्मा को पटखनी दी.

गगरेट विधानसभा क्षेत्र (ETV Bharat GFX)

कुटलैहड़ विधानसभा उपचुनाव

कुटलैहड़ विधानसभा में काउंटिंग के बाद रिजल्ट आ गए हैं. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी विवेक शर्मा ने शानदार 5356 वोटों की लीड से जीत हासिल की. भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो को 31497 वोट पड़े. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी विवेक शर्मा को 36853 वोट पड़े. भाजपा ने पूर्व बागी विधायक देवेंद्र भुट्टो को चुनाव मैदान में उतारा था. जबकि कांग्रेस ने विवेक शर्मा के हाथों कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र का जिम्मा सौंपा था.

लाहौल-स्पीति विधानसभा उपचुनाव

लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र में मतगणना पूरी हो गई है. चुनावी नतीजों में कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा ने बाजी मार ली है. अनुराधारा राणा को 9414 पड़े, बीजेपी प्रत्याशी रवि ठाकुर को 3049मत मिले. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी रामलाल मारकंडा को 7454 वोट पड़े हैं. 1960 वोटों की लीड से अनुराधा राणा ने जीत अपने नाम की है. पूर्व बागी विधायक रवि ठाकुर को लाहौल-स्पीति की जनता ने नकारते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र (ETV Bharat GFX)

धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव

धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में जनता ने पूर्व बागी विधायक एवं भाजपा के प्रत्याशी सुधीर शर्मा को जनता ने एक बार फिर अपना समर्थन दिया है. सुधीर शर्मा को 5526वोटों की लीड के साथ 28066 मत पड़े हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी को 22540 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी राकेश चौधरी को 10770 वोट पड़े. चुनाव प्रचार के समय सीएम सुक्खू और सुधीर शर्मा के बीच खूब आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चला था. मगर धर्मशाला में लोगों ने सुधीर शर्मा को एक बार अपने प्रत्याशी के रूप में चुना.

धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र (ETV Bharat GFX)

बड़सर विधानसभा उपचुनाव

बड़सर विधानसभा क्षेत्र में काउंटिंग के बाद चुनाव के नतीजे आ गए हैं. भाजपा प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल ने 2125वोटों की लीड के साथ जीत हासिल की है. इंद्र दत्त लखनपाल को 33086 वोट पड़े हैं. जबकि कांग्रेस विधायक सुभाष ढटवालिया को 30961 वोट मिले हैं. बड़सर की जनता ने एक बार फिर पूर्व बागी विधायक इंद्र दत्त लखनपाल को समर्थन देते हुए अपना प्रतिनिधि चुना है.

ये भी पढ़ें:वीरभद्र सिंह के करीबी पूर्व कांग्रेसी अब बने बीजेपी के विधायक, सीएम सुक्खू से क्यों हुई दूरियां

ये भी पढ़ें: राजेंद्र राणा को सुजानपुर सीट से मिली हार, रंजीत राणा ने 16 माह में बदली बाजी

ये भी पढ़ें: गगरेट की जनता ने राकेश कालिया को किया 'पास', चैतन्य शर्मा को नकारा

ये भी पढे़ं: BJP प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने मारी बाजी, इतने वोटों से मिली जीत

ये भी पढे़ं: क्रिकेट की पिच से राजनीति के अखाड़े में अनुराग ठाकुर ने खोला 'जीत का पंजा', कांग्रेस की लगातार 9वीं हार

ये भी पढे़ं: कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा को लाहौल-स्पीति से मिली जीत, बीजेपी प्रत्याशी की हुई शर्मनाक हार

ABOUT THE AUTHOR

...view details