रांची: झारखंड कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2024 के उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए सभी जिलाध्यक्षों को 24 घंटें के अंदर अपने-अपने जिलों में पड़ने वाले विधानसभा सीट के लिए आए आवेदनों में से पांच-पांच सर्वोत्तम उम्मीदवारों के नाम प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं. गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और कांग्रेस विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव ने सभी जिला अध्यक्षों की बैठक के दौरान यह आदेश दिया.
प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने साफ कर दिया कि वह खुद विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि पार्टी के सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए मेहनत करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष से मिले आदेश के बाद ज्यादातर जिले के कांग्रेस जिला अध्यक्षों ने चुनाव लड़ने को उत्सुक नेताओं की ओर से पार्टी को आए आवेदन देने के लिए कहा था. जिसके बाद शॉर्टलिस्ट कर पांच-पांच संभावित उम्मीदवारों के नाम 24 घंटे में देने को कहा गया था. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ज्यादातर जिला अध्यक्षों ने बैठक के बाद ही पांच-पांच नाम बंद लिफाफे में अध्यक्ष को सौंप भी दिया है. 7 सितंबर को झारखंड प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक भी बुलाई गई है.
करीब चार घंटे चली जिलाध्यक्षों के साथ बैठक
विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा गुरुवार को रांची में बुलाई गई सभी जिलाध्यक्षों की बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन हुआ. करीब चार घंटे चली इस बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई, पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यसमिति, पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी और विधायकों की अहम बैठक 07 सितंबर को रांची में बुलाई है.
कल रांची आ रहे हैं कांग्रेस के दोनों नवनियुक्त प्रदेश सह प्रभारी