देहरादून: कांग्रेस की फायर ब्रांड नेता और तेज तर्रार प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत आज देहरादून पहुंची. देहरादून पहुंची सुप्रिया श्रीनेत ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इससके बाद उन्होंने कांग्रेस के मेनिफेस्टो 'न्याय पत्र' के पांच न्याय और 25 गारंटियों के बारे में जानकारी दी. साथ ही सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला.
कांग्रेस की तेज तर्रार प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कांग्रेस का घोषणापत्र कमरे में बैठकर पूंजीपतियों से पूछकर नहीं बनाया गया है, बल्कि भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल ने लाखों लोगों से मुलाकात कर इसका खाका तैयार किया है. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा इन 10 सालों में भाजपा शासन काल में बेरोजगारी चरम सीमा पर है, इसलिए बेरोजगारी दूर करने के लिए कांग्रेस ने युवा न्याय की बात की है. जिसमें 30 लाख रिक्त सरकारी पदों को भरा जाएगा. हर शिक्षित युवा को एक लाख की अप्रेंटिसशिप का अधिकार दिया जाएगा. पेपर लीक रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाएगा.