झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

क्या झारखंड में भी बिखर जायेगा I.N.D.I.A महागठबंधन? झामुमो के अल्टीमेटम पर कांग्रेस ने साध रखी है चुप्पी

JMM ultimatum to Congress. झारखंड में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर झामुमो के अल्टीमेटम पर कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी है. ऐसे में बिहार के जैसे ही झारखंड में भी सियासी हलचल तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है.

JMM ultimatum to Congress
JMM ultimatum to Congress

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 27, 2024, 5:43 PM IST

झामुमो के अल्टीमेटम पर कांग्रेस ने साध रखी है चुप्पी

रांची:जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक हलचल तेज होने लगी है. सबसे बड़ी खलबली केंद्र में मोदी सरकार को हैट्रिक बनाने से रोकने के लिए बने इंडिया महागठबंधन के भीतर है. सीट बंटवारे के मुद्दे पर हो रही देरी के चलते टीएमसी और आप के ऐलान के बाद अब बिहार में मजबूत घटक दल जेडीयू भी इंडिया महागठबंधन से बाहर होने जा रही है.

इंडिया गठबंधन को हो सकता है नुकसान:बिहार के ताजा राजनीतिक हालात को देखकर साफ है कि सबसे बड़ा नुकसान I.N.D.I.A महागठबंधन को उठाना पड़ेगा. जाहिर तौर पर टीएमसी, आप और जेडीयू के महागठबंधन से बाहर होने का साइड इफेक्ट झारखंड में भी देखने को मिलेगा. झारखंड की सत्ता पर काबिज झामुमो, कांग्रेस और राजद ने लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक कोई ठोस रणनीति नहीं बनायी है. झामुमो ने हाल ही में कांग्रेस को समय रहते सीट बंटवारे पर फैसला लेने का अल्टीमेटम दिया है. इस अल्टीमेटम को दस दिन बीत चुके हैं. अब कहा जा रहा है कि फरवरी के पहले हफ्ते तक सीट फाइनल हो जाएगी.

झामुमो ने जताई चिंता:झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने मौजूदा राजनीतिक हालात पर चिंता जताते हुए इंडिया महागठबंधन के घटक दलों से विचार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उन्हें उन कारणों पर विचार करना चाहिए जिनकी वजह से यह स्थिति पैदा हो रही है. इन सबके बीच कांग्रेस अभी भी अपने गठबंधन सहयोगियों के बयानों पर प्रतिक्रिया देने से बच रही है. कांग्रेस सीधे तौर पर समय आने तक इंतजार करने की बात कहकर कोई भी बयान देने से बच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details