उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड निकाय चुनाव: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दी तरजीह - UTTARAKHAND BODY ELECTION

उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है.

State Congress Vice President Mathura Dutt Joshi
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 28, 2024, 6:57 AM IST

देहरादून:बीजेपी के बादकांग्रेस पार्टी ने भी नगर निकाय चुनाव में पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. सूची जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर निगम श्रीनगर से मीना रावत, नगर निगम काशीपुर से संदीप सहगल एवं हल्द्वानी से ललित जोशी को प्रत्याशी बनाया गया है.

नगर पालिका बागेश्वर में कवि जोशी, खटीमा उमेश राठौर, बाजपुर गुरजीत सिंह गित्ते, सितारगंज राजेश कुमार, जसपुर आविद हुसैन नूरी, दुगड्डा पूजा देवी, टिहरी कुलदीप पंवार, कीर्तिनगर रामलाल नौटियाल, ढालवाला उर्मिला राणा,जोशीमठ देवेश्वरी शाह, गोपेश्वर प्रमोद बिष्ट, कर्णप्रयाग रामदयाल, गौचर संदीप नेगी, थराली सुनीता रावत, उत्तरकाशी दिनेश गौड़, चिन्यालीसौड़ दर्शन लाल, बड़कोट विजयपाल सिंह रावत, नैनीताल सरस्वती खेतवाल, भवाली पंकज कुमार आर्य, रुद्रप्रयाग दीपक भंडारी, नगर पंचायत नानकमत्ता मनोज कुमार, शक्तिफार्म राखी विश्वास, गुलरभोज किशोर सामंत, सुल्तानपुर पट्टी मोहम्मद रफी, बेरीनाग हेमा पंत को प्रत्याशी बनाया गया है.

कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची (Released Congress State Organization)

सीमांत तहसील मुनस्यारी से मनोहर टोलिया, स्वर्गआश्रम जोंक बिन्दिया अग्रवाल, गरुड भावना वर्मा, कपकोट धना बिष्ट, सतपुली जितेन्द्र चौहान, थलीसैंण वीरा देवी, घनसाली शंकरपाल सिंह सजवाण, चमियाला ममता पंवार, पीपलकोटी जयंती राणा, पोखरी समुन्दरा देवी, घाट मीना रौतेला, देवप्रयाग पृथ्वी सिंह रौतेला, पुरोला बिहारी लाल शाह, नौगाव विपिन कुमार, भीमताल सीमा टम्टा, कालाढूंगी भावना सती, तिलवाड़ा सीमा देवी, गुप्तकाशी बीना देवी, अगस्त्यमुनि राजेंद्र गोस्वामी, उखीमठ रीता पुष्पवाण को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है. प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने पहली सूची जारी करते हुए कहा कि पार्टी संगठन द्वारा निष्ठावान एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को तरजीह दी गई है. उन्होंने कहा कि शनिवार को अगली सूची जारी की जाएगी.
पढ़ें-उत्तराखंड निकाय चुनाव: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, दूसरी के कल आने की उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details