दुमकाःजब से कांग्रेस पार्टी ने महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह को गोड्डा लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है कांग्रेस का एक गुट उम्मीदवार बदलने की मांग कर रहा है. गोड्डा से कांग्रेस की प्रत्याशी दीपिका के विरोध में बाकायदा विरोध-प्रदर्शन और बैठकों का दौर जारी है. कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को दुमका के सरैयाहाट प्रखंड (गोड्डा लोकसभा क्षेत्र) के कोठिया गांव में दिखा. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह के विरोध में प्रदर्शन किया.
दीपिका पांडे के विरुद्ध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी
कांग्रेस से गोड्डा लोकसभा की प्रत्याशी दीपिका पांडे को विरोध गोड्डा, देवघर और दुमका तीनों जगह जारी है. कार्यकर्ता कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को गोड्डा से प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे हैं. सरैयाहाट प्रखंड के कोठिया टोल प्लाजा के निकट शनिवार को जरमुंडी और सरैयाहाट प्रखंड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक कर गोड्डा लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी को बदलने की मांग की.
जिसकी जितनी हिस्सेदारी-उनकी उतनी भागेदारी की बात का नहीं हुआ पालन
कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि लोकसभा क्षेत्र में पिछड़ों की आबादी 90 फीसदी है. जिसमें मुस्लिम करीब 18 फीसदी और यादव 14 प्रतिशत हैं, लेकिन इन आंकड़ों को नजरअंदाज कर दीपिका पांडे को प्रत्याशी बना दिया गया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी स्वयं कहते है कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी-उनकी उतनी भागेदारी, लेकिन इसके उलट झारखंड में लोकसभा का टिकट देने में इस बात पालन नहीं किया गया.
दीपिका पांडेय सिंह का क्षेत्र में जनाधार नहींः मतीन अंसारी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि दीपिका पांडेय सिंह का लोकसभा क्षेत्र में कोई जनाधार नहीं है. इसके बाद भी आलाकमान ने उन्हें प्रत्याशी बना दिया. उन्हें इस क्षेत्र की जनता तो क्या कांग्रेस के कार्यकर्ता भी ठीक से जानते नहीं हैं. ऐसे में वह कैसे चुनाव जीतेंगी.