देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर देवघर सहित संथाल परगना में सभी राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं का दौरा लगातार जारी है. इसी के मद्देनजर गुरुवार को जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के सारवां प्रखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कार्यकर्ताओं के साथ एक समीक्षा बैठक की.
इस बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. यहां आए कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत की रणनीति के तहत कैसे काम करें, इस पर भी गुलाम अहमद मीर ने चर्चा की. कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम मोहम्मद मीर ने कहा कि कांग्रेस के पास प्रोग्राम, तकनीक और बेस्ट कैंडिडेट है. इसके अलावा जरमुंडी विधानसभा में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मजबूत एवं एक्टिव हैं. ऐसे में झारखंड में कांग्रेस को अपना परचम लहराने से कोई नहीं रोक सकता.
गुलाम अहमद मीर ने कहा कि इस बार सिर्फ जरमुंडी ही नहीं बल्कि पाकुड़, पोड़ैयाहाट, महगामा और जामताड़ा सीट पर कांग्रेस भारी मतों से जीत प्राप्त करेगी. वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जो कार्यकर्ता अपने बूथ पर सबसे ज्यादा वोटिंग करवाएंगे और अपने कैंडिडेट को जीत दिलवाएंगे. वैसे कार्यकर्ता को झारखंड में सरकार बनने के बाद कश्मीर भ्रमण करवाया जाएगा.