बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुनिया से चला गया डिजिटल भिखारी राजू, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा - 'अब प्यार की झप्पी कौन देगा' - Rip Digital Beggar Raju - RIP DIGITAL BEGGAR RAJU

Rip Digital Beggar Raju : बिहार के बेतिया स्टेशन पर रहने वाले डिजिटल भिखारी राजू की मौत से हर कोई सदमे में है. सोशल मीडिया पर भी यूजर शोक संवेदना जता रहे हैं. मनीष कश्यप ने भी राजू की मौत पर श्रद्धांजलि दी है. पढे़ं पूरी खबर-

Rip Digital Beggar Raju
Rip Digital Beggar Raju (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 10, 2024, 1:16 PM IST

Updated : May 10, 2024, 2:04 PM IST

बेतिया/पटना : एक हाथ में टैब, गले में लटकता QR कोड स्कैनर यही राजू की पहचान थी. राजू बेतिया रेलवे स्टेशन के बाहर डिजिटली भीख मांगने का काम करते थे. मंदबुद्धि होने के नाते लोग उनका खूब ख्याल रखते थे. लेकिन पिछले एक महीने से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. कुछ लोगों का कहना है कि उनका ठीक ढंग से इलाज नहीं पाया नहीं तो राजू आज हम सबके बीच में होते.

डिजिटल भिखारी की मौत पर डिजिटली शोक संवेदना : राजू को देश के पहले डिजिटल भिखारी के रूप में भी जाना जाता था. यहां आने वाले लोग राजू से दुआ सलाम जरूर करते थे. यही वजह है कि उनकी मौत की सूचना पाकर सभी लोग ट्वीट करके एक दूसरे को जानकारी दे रहे हैं. खुद बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने भी राजू की मौत पर शोक जाहिर किया है. सोशल मीडिया पर राजू के लिए शोक संवेदनाओं की बाढ़ सी आ गई है.

'भगवान आत्मा को शांति दे..' : एक यूजर ने राजू को याद करते हुए लिखा कि ''डिजिटल भिखारी नाम से प्रसिद्ध बेतिया रेलbs स्टेशन पर रहने वाले राजू अब इस दुनिया में नहीं रहे. भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें'. वहीं एक अन्य यूजर ने बताया कि राजू के मौत की वजह हार्ट अटैक है. उन्हें हार्ट अटैक आया था. राजू को उन्होंने सोशल मीडिया में ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी.

पीएम मोदी और लालू के फैन: वैसे पीएम मोदी और लालू का एक साथ कोई फैन था तो वो राजू ही थे. ये दोनों नेताओं के जबरा फैन थे. बेतिया के डिजिटल भिखारी खुद लालू यादव को पिता मनते थे और उनके दोनों बेटों को अपना भाई. यही वजह है कि एक यूजर ने सांत्वना देते हुए लिखा कि ''राजू खुद को लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव को छोटा भाई मानते थे. राजू के देहांत होने से सभी दुखी हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.''

मनीष कश्यप राजू के फेवरेट : राजू इसलिए भी सुर्खियों में आए क्योंकि उनको मनीष कश्यप का साथ मिला था. कुछ दिन तक मनीष कश्यप के लिए प्रचार करने भी गए थे. मनीष कश्यप की माताजी को 50000 हजार रुपए मदद में देने को भी बोले थे. इसका जिक्र खुद मनीष कश्यप की मां एक वीडियो में भी करती दिखाई दे रही हैं.

बेतिया स्टेशन पर नहीं दिखेगा राजू: बेतिया स्टेशन के डिजिटल भिखारी की मौत को लेकर जो कोई भी समाचार सुन रहा है वो ऊपर वाले से शांति की कामना कर रहा है. राजू भले लोगों के बीच नहीं हैं लेकिन वो एक पहचान छोड़कर गए. ये लोगों के प्यार का ही परिणाम है कि जीते जी भी बेतिया के लोगों ने राजू को प्यार दिया और मरने के बाद भी उनके प्रति शोक संवेदना जता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अब रेलवे स्टेशन पर नहीं नजर आएगा देश का पहला डिजीटल भिखारी राजू, हार्ट अटैक से मौत - digital beggar raju death

ये भी पढ़ें-PM मोदी और लालू का जबरा फैन है ये डिजिटल 'भिखारी', 'छुट्टे नहीं हैं' का नहीं चलता बहाना, QR CODE से मांगता है भीख

Last Updated : May 10, 2024, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details