उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी का गन्ना किसानों से संवाद, बोले-पहले प्रदेश का किसान कर्ज में डूबा था आज खुशहाल - UP News

गन्ना किसान संवाद कार्यक्रम में शुक्रवार को प्रदेश की तमाम उपलब्धियां गिनाईं और किसानों को सम्मानित भी किया. सीएम योगी ने कहा कि पहले प्रदेश का किसान कर्ज में डूबा था, लेकिन आज खुशहाल और समृद्धि के रास्ते पर है. किसानों की आय लगातार बढ़ रही है और योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 6:58 PM IST

लखनऊ : प्रदेश के 86 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया है, जबकि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश के किसान आत्महत्या करने को मजबूर थे. वह कर्ज में डूब थे, खेती के लिए बिजली, खाद और सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं थी. पिछली सरकारों की अनदेखी से चीनी मिलें बंद हो रही थीं. हमारी सरकार सत्ता में आई तो मुश्किल से 110 चीनी मिलें चल रही थीं. उन पर भी वर्ष 2010 से 2017 के बीच गन्ना मूल्य का बकाया था. हमने सबसे पहले गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान कराया और 120 चीनी मिलें को संचालन शुरू कराया. पिछले साढ़े छह वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने लगभग 7 लाख करोड़ की राशि सीधे अन्नदाता के खाते में भेजी है. ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गन्ना किसान संवाद कार्यक्रम में कहीं.

किसान संवाद कार्यक्रम में मौजूद सीएम योगी.

प्राण प्रतिष्ठा से पहले एसएपी में बढ़ोतरी :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब हमारी सरकार आई तो गन्ना किसानों को गन्ने का समर्थन मूल्य 315 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाता था, लेकिन वह पैसा भी किसारों को नहीं मिल पाता था. आज 120 चीनी मिलों में 105 चीनी मिलें 10 दिन के अंदर गन्ना मूल्य का भुगतान कर रही हैं. इसे शत प्रतिशत करने पर काम किया जा रहा है. आज गन्ने का समर्थन मूल्य 370 रुपये प्रति क्विंटल दिया जा रहा है. डबल इंजन की सरकार ने अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले एसएपी में बढ़ोतरी करके अन्नपूर्णा देवता का भोग लगाने का काम किया है. गत वर्ष हमने आम के 4 किसानों को मास्को भेजा था. यहां पर जो आम 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा था, वहीं मास्को बाजार में 800 से लेकर 1000 प्रति किलो में बिका. इससे अन्नदाता की आय समृद्ध हो रही है.

किसान संवाद कार्यक्रम में मौजूद सीएम योगी.

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान गांव में कराएं भंडारा : सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी सौभाग्यशाली है जो 500 वर्षों के बाद 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की साक्षी बनेगी. ऐसे में प्रदेश के सभी अन्नादाता किसानों को टेलीविजन के माध्यम से जुड़ना चाहिए. गांव में जगह-जगह पर भंडारा कराएं और मंदिरों में हो रहे संकीर्तन में शामिल हों. सुबह मंदिरों की सफाई करें और शाम को घर के साथ मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव का भव्य आयोजन करें. यह हमारी विरासत को सम्मान देने के साथ हमारा दायित्व भी है.

किसान संवाद कार्यक्रम में मौजूद सीएम योगी.

सीएम योगी ने किसानों से किया संवाद : इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए गन्ना किसानों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संवाद भी किया. किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने गन्ना मूल्य के एसएपी के 20 रुपये प्रति क्विंटल करने पर सीएम योगी को धन्यवाद दिया. मेरठ के ओमवीर चौधरी ने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश को नई दिशा दी है. इसके अलावा मेरठ के गन्ना किसान अनिल चौधरी, कुशीनगर के धनंजय राम त्रिपाठी, मुजफ्फनगर के राहुल, गोंडा के शुभम त्रिपाठी, ओमकार सिंह ने गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया.

यह भी पढ़ें : यूपी सरकार ने गन्ना के दाम बढ़ाए, इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

अजय राय ने कहा-गन्ना बकाया भुगतान मामले में झूठ बोल रही यूपी सरकार, मिलों पर हजारों करोड़ बकाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details