उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर पहुंचे CM Yogi : 2122 करोड़ के परियोजनाओं की दी सौगात, बोले - दस वर्ष के अंदर देश का सम्मान बढ़ा - CM Yogi inaugurated projects

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जनपद को बड़ी सौगात (CM Yogi inaugurated projects) दी है. उन्होंने 2122 करोड़ रुपये की 4977 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 3:53 PM IST

Updated : Mar 14, 2024, 4:38 PM IST

अम्बेडकरनगर/लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को बड़ी सौगात दी है. सीएम ने 2122 करोड़ की लागत से 4977 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. एक तरफ सीएम योगी अपना संबोधन कर रहे थे तो वहीं, दूसरी तरफ सभा में आईं बेरोजगार महिलाएं हाथ में बैनर लेकर नारेबाजी कर रही थीं. सीएम की सभा में हो रही नारेबाजी को देख प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और किसी तरह नारेबाजी कर रहे लोगों को बाहर किया.



15 लाख लोगों को मुफ्त में राशन :इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पहले दुनिया के अंदर देश का सम्मान नहीं था. लेकिन, दस वर्ष के अंदर देश का सम्मान बढ़ा है. योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार नहीं होती तो यूपी में 56 हजार आवास नहीं मिलते. योगी ने कहा कि उधर, चाचा भतीजे में जंग चल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम 15 लाख लोगों को मुफ्त में राशन दे रहे हैं. अम्बेडकरनगर में 6 हजार करोड़ से अधिक का निवेश हुआ है. उन्होंने कहा कि जब संवेदनशील सरकार आती है तो बिना भेदभाव के काम होता है. सीएम योगी ने पूछा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है, क्या सपा वाले मंदिर का निर्माण करा पाते? सपा गरीब विरोधी पार्टी है.

किसानों को मुफ्त बिजली :उन्होंने कहा कि किसानों को मुफ्त बिजली मिल रही है. उन्होंने कहा कि हम फैमिली कार्ड जारी करने जा रहे हैं, जिससे यह पता चलेगा कि किस परिवार को कौन सा लाभ मिला और कौन सा नहीं मिला. सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारें अपने बारे में सोचती थीं. उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है विकसित भारत और इसके लिए विकसित उत्तर प्रदेश और अम्बेडकरनगर जरूरी है.

नियुक्ति पत्र पाकर अधिकारियों के खिले चेहरे :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इनमें 39 उप जिला अधिकारी, 41 डिप्टी एसपी, 16 कोषाधिकारी शामिल हैं. इस मौके पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव वित्त एवं कार्मिक देवेश चतुर्वेदी, उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, एडीजी एलओ अमिताभ यश भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री से नियुक्ति पत्र पाकर अधिकारियों के चेहरे खिले नजर आए.

चयनित अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र




इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के बारे में लोगों की सोच पहले अलग थी, अब अलग है. 2017 के बाद लोगों की सोच में बदलाव हुआ है. आज उत्तर प्रदेश के लोग किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उत्तर प्रदेश में वर्तमान में निर्णय लेने वाली सरकार है. पिछले सात वर्षों में बदलाव साफ नजर आ रहा है. ईमानदारी का परिणाम देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अधिकारियों को परिवार सहित हृदय से बधाई दी.

अधिकारियों को बांटे गए नियुक्ति पत्र

उन्होंने कहा कि आप सभी उत्तर प्रदेश शासन का पार्ट बन रहे हैं. इसके लिए आप सभी का मैं हृदय से अभिनंदन करता हूं. उत्तर प्रदेश की स्पीड बढ़ाने में युवा अधिकारी अपना योगदान देंगे. मैं यह आप सभी से अपेक्षा रखता हूं. आपने देखा होगा जब सरकार ईमानदारी से कार्य करती है तो उसका ओवरऑल परसेप्शन चेंज होता है. उत्तर प्रदेश 2017 के पहले भी था. उत्तर प्रदेश में लोग वही थे, यहां पर जो लोग बैठे हुए हैं. इन लोगों को दशकों काम करते हुए हो गए, लेकिन उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों के मन में एक संदेह हुआ करता था. अब किसी तरह का कोई संदेह नहीं है. अब उत्तर प्रदेश तेजी से विकास के रास्ते पर दौड़ रहा है. यूपी को तेज रफ्तार से दौड़ाने में अधिकारियों की अहम भूमिका रही है और आगे भी रहेगी. अब आप सभी युवा अधिकारियों के हाथ में उत्तर प्रदेश का भविष्य है. आप इसे तेजी से रफ्तार दें. डबल इंजन की सरकार में देश और प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है.

नियुक्ति पत्र पाकर अधिकारियों के खिले चेहरे





नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे. उन्होंने भी अधिकारियों के नियुक्त होने पर उन्हें हृदय से शुभकामनाएं दीं. कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास में आप भी अपना अहम योगदान देंगे. सीनियर अधिकारियों से सीखते हुए प्रदेश को तेजी से विकास के रास्ते पर ले जाएंगे.

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, प्रभु श्री राम के किए दर्शन : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे. जहां पर उन्होंने सबसे पहले प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजन किया. उसके बाद प्रभु श्री राम के दरबार में जाकर अपनी हाजिरी लगाई. दर्शन पूजन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारी से विचार विमर्श भी किया. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या ने राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित 1090 करोड़ की 411 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विराट किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का समापन भी किया. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और योगी के समर्थक शामिल रहे. 2024 चुनाव से पहले अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने जमकर विपक्ष पर जुबानी व्यंग छोड़े.





मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन की शुरुआत के साथ ही आयोजन में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आम जनमानस को धन्यवाद ज्ञापित किया. जिसके बाद उन्होंने अयोध्या में प्रभु श्री राम का नाम लेकर अपना संबोधन शुरू किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हम सभी धन्य है कि प्रभु श्री राम को मंदिर में विराजमान देख रहे हैं. प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है. इस दिन को देखने के लिए जो अवसर प्रधानमंत्री ने प्रदान किया है उसके लिए मैं कोटि-कोटि अभिनंदन और आभार प्रकट करता हूं. आज अयोध्या का नाम पूरी दुनिया के अंदर गूंज रहा है. जो लोग पहले कहते थे कि परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा, उन्हें देखना चाहिए 22 जनवरी से 10 मार्च तक 1 करोड़ श्रद्धालु अभी तक आ चुके हैं. पूरा अयोध्या राम भक्तों से भरा हुआ है.

अयोध्या प्रगति की एक नई दिशा में आगे बढ़ रहा है. एक दिव्य भव्य और नव्य अयोध्या के लिए कुछ नई सौगात लेकर आए हैं. अयोध्या के लिए डबल इंजन की सरकार 32000 करोड़ की परियोजनाओं पर कार्य करवा रही है, जिनमें कई कार्य पूरे हो चुके हैं. अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा, ऐसा शायद किसी ने नहीं सोचा था, नए होटल अयोध्या में आ रहे हैं. बड़े रेस्टोरेंट बना रहे हैं, टैक्सी की सेवा बढ़ रही है. गाइड का प्रशिक्षण हो रहा है और फोरलेन सिक्स लेन की सड़क अयोध्या को जोड़ती हुई दिखाई दे रही हैं. इसलिए हम लोगों ने कहा था कि अयोध्या को दुनिया की सबसे सुंदरतन शहर के रूप में विकसित करेंगे, आज वह परिकल्पना सरकार हो रही है.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने फर्रुखाबाद और बरेली-उन्नाव में किया परियोजनाओं को लोकार्पण; राम मंदिर को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

यह भी पढ़ें : सीएम योगी से बोनी कपूर ने की मुलाकात, यहां देखें झलक

Last Updated : Mar 14, 2024, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details