हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छोटी काशी मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आज सीएम सुक्खू करेंगे विधिवत शुभारंभ - MANDI SHIVRATRI FESTIVAL 2025

आज से छोटी काशी मंडी में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव शुरू हो जाएगा. जिसका शुभारंभ सीएम सुक्खू करेंगे.

CM Sukhwinder Singh Sukhu
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 27, 2025, 7:13 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में छोटी काशी कहे जाने वाले मंडी शहर में इस बार 27 फरवरी से 5 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है. आज सूबे के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का पड्डल मैदान से विधिवत शुभारंभ करेंगे. इससे पहले सीएम सुक्खू राज माधव राय के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद राज माधव राय मंदिर से पड्डल मेला ग्राऊंड तक निकलने वाली भव्य शाही जलेब में शामिल होंगे.'

करोड़ों की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास

राज माधव राय की अगवानी में निकलने वाली इस जलेब में मंडी जनपद के प्रमुख देवी-देवता भी शिरकत करेंगे. पड्डल मेला मैदान में मुख्यमंत्री सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का विधिवत शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा सीएम पड्डल में प्रदेश सरकार की कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं पर आधारित विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का शुभारंभ कर इनका अवलोकन भी करेंगे. महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर वे करोड़ों रुपए की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे. इससे पहले सीएम दोपहर को देवलुओं एवं कारदारों के लिए भीमाकाली मंदिर परिसर में रखी गई शिवरात्रि धाम में भी शामिल होंगे.

"आज, वीरवार देर शाम को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सेरी मंच पर स्थापित कला केंद्र में महाशिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं का विधिवत शुभारंभ करेंगे. सीएम 27 फरवरी यानी आज मंडी जिले के एक दिवसीय दौरे पर मौजूद रहेंगे. 28 फरवरी की सुबह मुख्यमंत्री का शिमला वापस लौटने का कार्यक्रम है. इस सात दिवसीय देव समागम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं." - अपूर्व देवगन, डीसी मंडी एवं अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव समिति के अध्यक्ष

ये भी पढ़ें: जानिए क्या है छोटी काशी मंडी की शिवरात्रि महोत्सव की कहानी?

ये भी पढ़ें: 140 देवी-देवता पहुंचे मंडी शिवरात्रि में भाग लेने, देवधुनों से गूंज उठी छोटी काशी, कल निकलेगी भव्य जलेब

ABOUT THE AUTHOR

...view details