मंडी: हिमाचल प्रदेश में छोटी काशी कहे जाने वाले मंडी शहर में इस बार 27 फरवरी से 5 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है. आज सूबे के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का पड्डल मैदान से विधिवत शुभारंभ करेंगे. इससे पहले सीएम सुक्खू राज माधव राय के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद राज माधव राय मंदिर से पड्डल मेला ग्राऊंड तक निकलने वाली भव्य शाही जलेब में शामिल होंगे.'
करोड़ों की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास
राज माधव राय की अगवानी में निकलने वाली इस जलेब में मंडी जनपद के प्रमुख देवी-देवता भी शिरकत करेंगे. पड्डल मेला मैदान में मुख्यमंत्री सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का विधिवत शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा सीएम पड्डल में प्रदेश सरकार की कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं पर आधारित विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का शुभारंभ कर इनका अवलोकन भी करेंगे. महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर वे करोड़ों रुपए की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे. इससे पहले सीएम दोपहर को देवलुओं एवं कारदारों के लिए भीमाकाली मंदिर परिसर में रखी गई शिवरात्रि धाम में भी शामिल होंगे.