बिलासपुर: हिमाचल की कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर बिलासपुर में समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान मंच से सीए सुखविंदर सिंह सुक्खू खूब गरजे. अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने सरकार की उपलब्धियों के साथ की, लेकिन आगे उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने जयराम ठाकुर पर हिमाचल में कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश करने का गंभीर आरोप लगाया. वहीं, उन्होंने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पर 'टॉयलेट टैक्स' को लेकर जमकर प्रहार किया.
"नड्डा जी अपने विधायकों को 24 घंटे टॉयलेट में रखिए और फिर बिल देखिए"
सीएम सुक्खू ने कहा, "एक दिन बिलासपुर में जगत प्रकाश नड्डा एक रैली को संबोधित कर रहे थे. बड़ी खुशी की बात है कि आप भाजपा जैसे राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष हैं. हमें खुशी होती है कि एक छोटे से प्रदेश से जाकर कोई राष्ट्रीय पार्टी का नेता बनता है, लेकिन दुख उस समय होता है, जब नड्डा मंच से कह रहे थे कि सुक्खू सरकार की तो मति मारी गई है, जो उन्होंने टॉयलेट पर टैक्स लगा दी है. मैं नड्डा से जी से कहना चाहता हूं कि आप अपने बीजेपी के सभी विधायकों को पूरा दिन 24 घंटे टॉयलेट में रखें और अगले महीने का बिल चेक करिए. आपके मुंह से इस तरह की बातें शोभा नहीं देती है".
"पूर्व की बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार होता रहा और जयराम ठाकुर सोते रहे"
वहीं, इस दौरान सीएम सुखविंदर ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को भी आड़े हाथ लिया. सीएम ने कहा, "मैं जयराम ठाकुर से कहना चाहता हूं आपने 5 साल की सरकार में हिमाचल प्रदेश की जनता को क्या दिया. पुलिस भर्ती पेपर लीक होता रहा और आप आंखे बंद करके सोए रहे. नौकरियां बिकती रही, युवाओं के साथ धोखा होता रहा और आप सोते रहे. कोरोना काल में पीपीई घोटाला होता रहा और आप सोते रहे. मैं पूछना चाहता हूं कि आपने भ्रष्टाचार के उन चोर दरवाजे को क्यों बंद नहीं किया, जहां से आप जनता की संपदा को लूटा रहे थे".
"बीजेपी 28 से 20 न हो जाए और कांग्रेस 40 से बढ़कर 48 न हो जाए"
मुख्यमंत्री ने कहा बीजेपी 5 गुटों में बंटी हुई है और एक नये-नये सलाहकार उनको मिले हैं, जो पहले कांग्रेस पार्टी में भी सलाहकार हुआ करते थे. आजकल नड्डा जी को उन्होंने चापलूसी करके अपनी जेब में डाल रखा है. राज्यसभा का भी चुनाव हर्ष महाजन जीत करके गए हैं. कहीं ये न हो कि बीजेपी 28 से घटकर 20 रह जाए और हम (कांग्रेस) 40 से बढ़कर 48 हो जाए. इसमें कोई दो राय नहीं है. जब ये सरकार गिराने की कोशिश कर रहे थे, उस समय भी हमारे साथ कुछ विधायक संपर्क में थे. अब तो जब यहां की भाजपा का कांग्रेसीकरण हो गया है, जो 6 थे वे चले गए, अच्छा हुआ. पांच गुटों की पार्टी भाजपा हर जगह रैली कर रही है. नाहन में बिंदल, मंडी में जयराम और अनुराग ठाकुर लगे हुए हैं. एक जो बीजेपी की टीम है वो अलग लगी हुई है और एक ओर नड्डा जी लगे हुए हैं. ये लोग सरकार के खिलाफ नहीं, बल्कि अपनी-अपनी कुर्सी बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं.