हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुखविंदर सरकार@2 साल: CM सुक्खू ने नड्डा और जयराम को लिया आड़े हाथ, टॉयलेट टैक्स और सरकार गिराने की साजिश पर जमकर कोसा

बिलासपुर में आयोजित सरकार के दो साल के जश्न समारोह में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जेपी नड्डा और जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा.

CM सुक्खू ने नड्डा और जयराम को लिया आड़े हाथ
CM सुक्खू ने नड्डा और जयराम को लिया आड़े हाथ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 6 hours ago

बिलासपुर: हिमाचल की कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर बिलासपुर में समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान मंच से सीए सुखविंदर सिंह सुक्खू खूब गरजे. अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने सरकार की उपलब्धियों के साथ की, लेकिन आगे उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने जयराम ठाकुर पर हिमाचल में कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश करने का गंभीर आरोप लगाया. वहीं, उन्होंने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पर 'टॉयलेट टैक्स' को लेकर जमकर प्रहार किया.

"नड्डा जी अपने विधायकों को 24 घंटे टॉयलेट में रखिए और फिर बिल देखिए"

सीएम सुक्खू ने कहा, "एक दिन बिलासपुर में जगत प्रकाश नड्डा एक रैली को संबोधित कर रहे थे. बड़ी खुशी की बात है कि आप भाजपा जैसे राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष हैं. हमें खुशी होती है कि एक छोटे से प्रदेश से जाकर कोई राष्ट्रीय पार्टी का नेता बनता है, लेकिन दुख उस समय होता है, जब नड्डा मंच से कह रहे थे कि सुक्खू सरकार की तो मति मारी गई है, जो उन्होंने टॉयलेट पर टैक्स लगा दी है. मैं नड्डा से जी से कहना चाहता हूं कि आप अपने बीजेपी के सभी विधायकों को पूरा दिन 24 घंटे टॉयलेट में रखें और अगले महीने का बिल चेक करिए. आपके मुंह से इस तरह की बातें शोभा नहीं देती है".

CM सुक्खू ने जेपी नड्डा और जयराम ठाकुर पर साधा निशाना (ETV Bharat)

"पूर्व की बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार होता रहा और जयराम ठाकुर सोते रहे"

वहीं, इस दौरान सीएम सुखविंदर ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को भी आड़े हाथ लिया. सीएम ने कहा, "मैं जयराम ठाकुर से कहना चाहता हूं आपने 5 साल की सरकार में हिमाचल प्रदेश की जनता को क्या दिया. पुलिस भर्ती पेपर लीक होता रहा और आप आंखे बंद करके सोए रहे. नौकरियां बिकती रही, युवाओं के साथ धोखा होता रहा और आप सोते रहे. कोरोना काल में पीपीई घोटाला होता रहा और आप सोते रहे. मैं पूछना चाहता हूं कि आपने भ्रष्टाचार के उन चोर दरवाजे को क्यों बंद नहीं किया, जहां से आप जनता की संपदा को लूटा रहे थे".

"बीजेपी 28 से 20 न हो जाए और कांग्रेस 40 से बढ़कर 48 न हो जाए"

मुख्यमंत्री ने कहा बीजेपी 5 गुटों में बंटी हुई है और एक नये-नये सलाहकार उनको मिले हैं, जो पहले कांग्रेस पार्टी में भी सलाहकार हुआ करते थे. आजकल नड्डा जी को उन्होंने चापलूसी करके अपनी जेब में डाल रखा है. राज्यसभा का भी चुनाव हर्ष महाजन जीत करके गए हैं. कहीं ये न हो कि बीजेपी 28 से घटकर 20 रह जाए और हम (कांग्रेस) 40 से बढ़कर 48 हो जाए. इसमें कोई दो राय नहीं है. जब ये सरकार गिराने की कोशिश कर रहे थे, उस समय भी हमारे साथ कुछ विधायक संपर्क में थे. अब तो जब यहां की भाजपा का कांग्रेसीकरण हो गया है, जो 6 थे वे चले गए, अच्छा हुआ. पांच गुटों की पार्टी भाजपा हर जगह रैली कर रही है. नाहन में बिंदल, मंडी में जयराम और अनुराग ठाकुर लगे हुए हैं. एक जो बीजेपी की टीम है वो अलग लगी हुई है और एक ओर नड्डा जी लगे हुए हैं. ये लोग सरकार के खिलाफ नहीं, बल्कि अपनी-अपनी कुर्सी बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, कुछ लोग मुझ पर टिप्पणियां करते थे कि कभी मंत्री नहीं रहा, कभी चेयरमैन नहीं रहा. कैसे सरकार चलाएंगे? मुझे मंत्री बनने का भी मौका मिला और सीपीएस बनने का भी मौका मिला. मैं 20 साल से विधायक था, लेकिन मैंने कभी भी सरकार में कोई औहदा नहीं लिया. लेकिन मुझे कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया. 11 दिसंबर 2022 को जब मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तो हिमाचल का खजाना खाली था. मैं एक महीने लगातार अधिकारियों से बात करता रहा. एक महीने का खर्चा चलाने के लिए इस प्रदेश के पास मात्र कुछ ही धन बचा था. एक महीने तक हमने मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया. ये आजादी के बाद ऐसा पहला मंत्रिमंडल था, जिसे एक महीने तक विस्तार नहीं किया गया. इस दो साल में कांग्रेस सरकार ने क्या किया और भारतीय जनता पार्टी ने राजनीतिक प्रतिशोध में सरकार के साथ क्या-क्या नहीं किया सबको पता है.

मुख्यमंत्री ने कहा मैंने 40 साल अपने जीवन का राजनीति में संघर्ष किया. आप जैसे परिवार से निकला एक आम व्यक्ति, जिसके परिवार में कोई राजनीति की ए.. बी.. सी.. डी.. नहीं जानता था. एक किसान और कर्मचारी का बेटा जब मुख्यमंत्री पद की शपथ लेता है तो उस दिन उसके मन मैं एक भावना थी कि हम आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएंगे. ये दो साल का कोई जश्न नहीं है. ये केवल एक समारोह है. जश्न तो उस दिन मनाया जाएगा, जब 2027 में हिमाचल प्रदेश आत्मनिर्भर हो जाएगा और इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं.

सीएम ने जनता से कहा कि हम दिन रात आपके लिए हैं. आने वाले समय का बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला बजट होगा. कहीं कोई पैसे की कमी नहीं है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के झूठ का सामना आप लोगों को जोर से करना है. झूठ जितना भी सच से टकराए, लेकिन अंत में जीत सत्य की होती है. भाजपा के पूर्व की सरकार ने प्रदेश की शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया था. प्रदेश में जो भाजपा की सरकार थी वो सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए संघर्ष करती रही, वो हिमाचल प्रदेश की जनता का बेड़ा गर्क करके गई.

ये भी पढ़ें:प्रतिभा सिंह बयान कर रही थी संगठन की अहमियत, मंच पर अचानक टोकने पर हुई नाराज, बोली ऐसा नहीं करते यार

ABOUT THE AUTHOR

...view details