ऊना/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है. आम जनता से लेकर वीवीआईपी पोलिंग बूथों पर जाकर मतदान कर रहे हैं. इसी कड़ी में हमीरपुर जिले के नादौन में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और ऊना जिले के खरौली में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री गोंदपुर जयचंद पोलिंग बूथ में वोट डाला. इस मौके पर सीएम और डिप्टी सीएम ने जनता से बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेने का आह्वान किया. हिमाचल में शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा.
गौरतलब दें कि हमीरपुर लोकसभा सीट पर सीएम सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की सांख दांव पर लगी है. क्योंकि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत हमीरपुर और ऊना जिला आता है. वहीं, इन दोनों जिलों में विधानसभा की 4सीटों पर भी उपचुनाव हो रहे हैं. ऐसे में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने की जिम्मेदारी सीएम सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के कंधों पर है.
वोटिंग के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया पर मतदान करने की फोटो पोस्ट की. इस दौरान उन्होंने लिखा, लोकतंत्र के महापर्व में सपरिवार अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. हमारा मत लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए है. साथ देवभूमि की संस्कृति के साथ खिलवाड़ करने वाले धनबल के पुजारियों को सबक सिखाने के नाम रहा.जय हिमाचल. सुक्खू ने कहा, "मैं जनता से अपील करना चाहता हूं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक संख्या में वोट डालें. यह चुनाव जनता का चुनाव है".
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और उनकी बेटी ने डाला वोट (ETV Bharat) डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने गोंदपुर जयचंद में मतदान किया. इस दौरान उनकी बेटी डॉ.आस्था अग्निहोत्री ने भी मतदान किया. वोट डालने के बाद उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि केंद्र में कांग्रेस बंपर जीत के साथ फिर से सत्ता में लौट रही है. जबकि हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार और भी मजबूत होकर सामने आएगी. भारतीय जनता पार्टी के प्रति आक्रोश से भरी जनता कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान कर रही है. यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है. इस पर्व में प्रत्येक मतदाता को हिस्सेदारी अदा करनी चाहिए. हिमाचल प्रदेश की सरकार को तोड़ने का जो प्रयास किया गया, वह भाजपा को पूरी तरह ले डूबेगा.
ये भी पढ़ें:गजब का जज्बा: ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ वोट डालने पहुंची महिला, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान