उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गौचर, जौलजीबी के बाद सीएम धामी ने किया बैकुंठ चतुर्दशी मेले का शुभारंभ, कमलेश्वर मंदिर में की पूजा

श्रीनगर बैकुंठ चतुर्दशी मेले का शुभारंभ करते हुए सीएम धामी ने कमलेश्वर महादेव मंदिर में माथा टेककर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की.

BAIKUNTH CHATURDASHI FAIR
सीएम धामी ने किया बैकुंठ चतुर्दशी मेले का शुभारंभ (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 14, 2024, 7:02 PM IST

Updated : Nov 14, 2024, 8:05 PM IST

श्रीनगरःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीनगर स्थित आवास विकास मैदान में आयोजित सात दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी- 2024 का द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कमलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की.

14 नवंबर गुरुवार को सीएम धामी ने श्रीनगर पहुंचकर बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी- 2024 का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने विभागीय स्टाल का निरीक्षण भी किया. सीएम धामी ने बैकुंठ चतुर्दशी पर्व पर भगवान कमलेश्वर महादेव मंदिर में मत्था टेका. उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की.

सीएम धामी ने किया बैकुंठ चतुर्दशी मेले का शुभारंभ (VIDEO-ETV Bharat)

मुख्य कार्यक्रम स्थल आवास विकास प्रदर्शनी मैदान में मुख्यमंत्री धामी ने श्रीनगर में बैकुंठ चतुर्दशी मेला के शुभारंभ समारोह कार्यक्रम में आए लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि पतित पावनी मां अलकनंदा के तट पर स्थित इस पौराणिक धाम में आकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है. इस क्षेत्र के पौराणिक मंदिर हमारे राज्य की अनमोल धरोहर हैं.

बैकुंठ चतुर्दशी मेला आस्था का प्रतीक: उन्होंने कहा कि वर्ष हर वर्ष बैकुंठ चतुर्दशी के मौके पर आयोजित होने वाला यह मेला देवभूमि की आस्था का प्रतीक होने के साथ ही हमारी समृद्ध परंपराओं का भी प्रतीक भी है. उन्होंने कहा कि मैं इस मेले के आयोजक मंडल को भी साधुवाद देता हूं क्योंकि आप लोग इस सांस्कृतिक धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बदरीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, सभी जगह करोड़ों की लागत से मास्टर प्लान के तहत काम चल रहे हैं. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना से श्रीनगर समेत पहाड़ में कनेक्टिविटी मजबूत होगी.

मेडिकल कॉलेज में सीसीयू का काम जारी: श्रीनगर क्षेत्र में चल रही योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज में 25 करोड़ की लागत से 50 से अधिक बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट का काम चल रहा है. श्रीनगर में 4.88 करोड़ की लागत से रोडवेज बस अड्डा और पार्किंग का निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि बेलकंडी बिलकेदार क्षेत्र में नई टाउनशिप विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है.

भू कानून पर विचार जारी: इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने भू कानून को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि जल्द प्रदेश को एक सशक्त भू कानून मिलने जा रहा है. इसके लिए बुद्धिजीवियों, समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से रायशुमारी की जा रही है. किस तरह से भू-कानून बने इसपर विचार विमर्श किया जा रहा है. जल्द प्रदेश की जनता के बीच एक मजबूत भू कानून होगा. उन्होंने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव को भाजपा भारी मतों से जीतने जा रही है. भाजपा सरकार ने केदारनाथ घाटी में करोड़ों रुपये के काम किए हैं. आगे भी करते रहेंगे. जनता भाजपा की नीति रीति से खुश है.

ये भी पढ़ेंःसीएम धामी ने किया गौचर मेले का शुभारंभ, चमोली को दी कई योजनाओं की सौगात

Last Updated : Nov 14, 2024, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details