बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में पहली बार सेपक टाकरा वर्ल्ड कप, CM नीतीश ने किया 'लोगो' और 'शुभंकर' का अनावरण - SEPAKTAKRAW WORLD CUP 2025

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में आयोजित होने वाले सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 के 'लोगो' एवं 'शुभंकर' का अनावरण किया. जानें कब होगा आयोजन...

SEPAKTAKRAW WORLD CUP 2025
सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2025, 12:01 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित 'संवाद' में आयोजित कार्यक्रम में बिहार में आयोजित होने वाले सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 के लोगो और शुभंकर का अनावरण किया. मुख्यमंत्री ने ये अनावरण आधुनिक थ्री डी होलोग्राम प्रोजेक्टर के माध्यम से किया. जो बिहार में पहली बार हुआ है. सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 का 'लोगो' बिहार की संस्कृति, खेल भावना और भविष्य की ऊर्जा को एक साथ समेटे हुए है. इस खेल का 'शुभंकर' बिहार की ताकत और गौरव का प्रतीक है.

बिहार करेगा सेपक टाकरा वर्ल्ड कप की मेजबानी: बिहार पहली बार सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी करने जा रहा है. सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन 20 से 25 मार्च 2025 तक पाटलिपुत्र खेल परिसर किया जाएगा. जिसमें 25 से अधिक देशों के खिलाडी अपनी ताकत, कौशल और जुनून का प्रदर्शन करेंगे. सेपक टाकरा खेल मलेशिया का राष्ट्रीय खेल है.

सेपक टाकरा वर्ल्ड कप के लोगो का अनावरण (ETV Bharat)

पदक विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित: वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 38वें राष्ट्रीय खेल में बिहार के पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया. 38वां राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड में आयोजित किया गया था. जिसमें बिहार ने विभिन्न खेल विधाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक और 5 कांस्य पदक सहित कुल 12 पदक अपने नाम किए थे. जो राज्य के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 (ETV Bharat)

इन खेलों में भारत ने जीता था पदक: बिहार के खिलाड़ियों ने लॉन बॉल्स में स्वर्ण पदक और तीरंदाजी, वुशू, तलवारबाजी, लॉन बॉल्स, योगा और रग्बी में रजत पदक और वुशू, लॉन बॉल्स, तलवारबाजी एवं मॉर्डन पेंटाथलॉन में कांस्य पदक जीता. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण, इंडियन सेपक टाकरा फेडरेशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह दहिया, इंडियन सेपक टाकरा फेडरेशन के उपाध्यक्ष विपिन कामदार सहित अन्य वरीय अधिकारीगण और खिलाड़ी उपस्थित थे.

पढ़ें-38वें राष्ट्रीय खेल में बिहार की महिला एथलीट्स का जलवा, 12 पदकों की रोशनी से जगमगाई नई उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details