राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंबेडकर पर सियासी संग्राम जारी, सीएम भजनलाल बोले-गृहमंत्री ने सच्चाई सामने रखी तो कांग्रेस तिलमिला गई - CM BHAJANLAL ON AMBEDKAR ISSUE

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर चल रही सियासी बयानबाजी की बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा.

सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
अंबेडकर मुद्दे पर सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना (ETV Bharat File photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

जयपुर :केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद देशभर में सियासी संग्राम मचा हुआ है. कांग्रेस बीजेपी को दलित विरोधी बताते हुए लगातार अमित शाह के बयान के जरिए घेरने में जुटी हुई है. वहीं, प्रधानमंत्री से लेकर तमाम भाजपा के नेता अमित शाह के समर्थन में उतर आए हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी गृहमंत्री अमित शाह के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस की सच्चाई सामने रखी, जिससे वह पूरी तरह से तिलमिला गई है. यह वही कांग्रेस है, जिसने बाबा साहब अंबेडकर का कभी सम्मान नहीं किया.

सच्चाई सामने आई तो बौखला गए :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सम्मान नहीं किया. कांग्रेस ने बाबा साहब को जितना अपमानित किया, कांग्रेस के नेता भलीभांति जानते हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने यह सारी बातें सामने रखी हैं और अब कांग्रेस इस पर तिलमिला गई है. "मैं कांग्रेस के नेताओं से सवाल पूछना चाहता हूं कि बाबा साहब ने कैबिनेट से इस्तीफा क्यों दिया ? बाबा साहब को कांग्रेस ने टिकट क्यों नहीं दिया ? बाबा साहब जब चुनाव लड़े तो कांग्रेस ने उनका विरोध क्यों किया ? बाबा साहब को भारत रत्न कांग्रेस ने क्यों नहीं दिया ? पंच तीर्थ का विकास किसने कराया ? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के उन पांच तीर्थों का निर्माण कराया और जनता के सामने बाबा साहब का जो योगदान इस देश के लिए था, उसे पूरी तरह से रखा."

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें-'कांग्रेस ने राजघाट पर भीमराव अंबेडकर का अंतिम संस्कार तक नहीं करने दिया, लोकसभा में फोटो तक नहीं लगाई' : मदन दिलावर

सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कोई भी सरकार हमेशा बाबा साहब के अंत्योदय को लेकर चलती है. बाबा साहब ने कहा था कि जब तक दलित, पिछड़े और अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति आगे नहीं बढ़ेगा, तब तक देश आगे नहीं बढ़ेगा, उसी विचार को बीजेपी लेकर चल रही है. यह बीजेपी ही है जिसने आदिवासी दलित महिला को राष्ट्रपति बनाया. गृह मंत्री ने जो बातें कही हैं, उससे कांग्रेस घबरा गई है. बाबा साहब ने जो रास्ता दिखाया है, भारतीय जनता पार्टी उसी रास्ते पर चल रही है. कांग्रेस के नेता दलितों के नाम पर सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेकने की बात करते हैं. उन्होंने इतने साल राज करने के बावजूद दलितों को आगे लाने का काम नहीं किया. आज जब भारतीय जनता पार्टी दलित और पिछड़ों को आगे ला रही है तो कांग्रेस में तिलमिलाहट मच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details