जयपुर :केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद देशभर में सियासी संग्राम मचा हुआ है. कांग्रेस बीजेपी को दलित विरोधी बताते हुए लगातार अमित शाह के बयान के जरिए घेरने में जुटी हुई है. वहीं, प्रधानमंत्री से लेकर तमाम भाजपा के नेता अमित शाह के समर्थन में उतर आए हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी गृहमंत्री अमित शाह के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस की सच्चाई सामने रखी, जिससे वह पूरी तरह से तिलमिला गई है. यह वही कांग्रेस है, जिसने बाबा साहब अंबेडकर का कभी सम्मान नहीं किया.
सच्चाई सामने आई तो बौखला गए :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सम्मान नहीं किया. कांग्रेस ने बाबा साहब को जितना अपमानित किया, कांग्रेस के नेता भलीभांति जानते हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने यह सारी बातें सामने रखी हैं और अब कांग्रेस इस पर तिलमिला गई है. "मैं कांग्रेस के नेताओं से सवाल पूछना चाहता हूं कि बाबा साहब ने कैबिनेट से इस्तीफा क्यों दिया ? बाबा साहब को कांग्रेस ने टिकट क्यों नहीं दिया ? बाबा साहब जब चुनाव लड़े तो कांग्रेस ने उनका विरोध क्यों किया ? बाबा साहब को भारत रत्न कांग्रेस ने क्यों नहीं दिया ? पंच तीर्थ का विकास किसने कराया ? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के उन पांच तीर्थों का निर्माण कराया और जनता के सामने बाबा साहब का जो योगदान इस देश के लिए था, उसे पूरी तरह से रखा."