मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में होगा 'खेला', प्रचार छोड़ दिल्ली पहुंचे नकुल नाथ, बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें - speculations nakul nath join bjp

मध्यप्रदेश की सबसे हॉट लोकसभा सीट छिंदवाड़ा पर क्या अभी क्लाइमेक्स बाकी है ? छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी व कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ प्रचार छोड़कर दिल्ली पहुंच गए. फिर से अटकलें हैं कि नकुल नाथ बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.

speculations nakul nath join bjp
प्रचार छोड़कर दिल्ली पहुंचे नकुल नाथ फिर से अटकलें

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 9:46 AM IST

Updated : Mar 22, 2024, 11:17 AM IST

छिंदवाड़ा।पिछले माह बीजेपी में जाते-जाते रह गए कमलनाथ व उनके बेटे नकुल नाथ का एपिसोड लगता है अभी पूरा नहीं हुआ है. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर नामांकन के पहले बड़ा राजनीतिक फेरबदल होने की आशंका जताई जा रही है. दरअसल, कमलनाथ के सबसे नजदीकी और छिंदवाड़ा में कांग्रेस के जनाधार वाले नेता दीपक सक्सेना ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और उनके छोटे बेटे अजय सक्सेना ने भोपाल में बीजेपी का दामन थाम लिया. अंदाजा लगाया जा रहा है कि पूर्व सीएम कमलनाथ के इशारे पर ये सब हुआ.

प्रचार छोड़कर अचानक दिल्ली क्यों रवाना हुए नकुलनाथ

चार दिन तक छिंदवाड़ा में रैलियां करने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. छिंदवाड़ा में प्रचार की बागडोर सांसद नकुलनाथ ने संभाल रखी थी. इसी दौरान छिंदवाड़ा में तीन दिन तक कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने डेरा डाला और करीब ढाई हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल करा लिया. इसी दौरान अचानक छिंदवाड़ा के कांग्रेस के बड़े नेता और कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया और उनके बेटे अजय सक्सेना ने भाजपा का दामन थाम लिया. इन्हीं गतिविधियों के बीच अचानक सांसद नकुल नाथ का चुनाव प्रचार छोड़कर दिल्ली जाना कई सवाल खड़े करता है.

छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ

दिल्ली जाने से पहले दीपक सक्सेना से मिले नकुल नाथ

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि नकुलनाथ दिल्ली जाने से पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना के घर रोहना गांव में जाकर मिले और उनसे कमलनाथ की वीडियो कॉलिंग पर चर्चा भी करवाई. दोनों के बीच क्या बात हुई, यह सामने खुलकर नहीं आया है. वरिष्ठ पत्रकार मनीष तिवारी का कहना है "जब से छिंदवाड़ा जिले में कमलनाथ में राजनीति शुरू की है, उसके पहले से दीपक सक्सेना यहां से कांग्रेस के जनाधार वाले नेता रहे हैं. कमलनाथ के राजनीतिक कैरियर को बढ़ाने में दीपक सक्सेना का अहम योगदान है. दीपक सक्सेना भी कमलनाथ को अपना बड़ा भाई मानते हैं. कमलनाथ के इशारे के बिना दीपक सक्सेना के लिए इतना बड़ा फैसला लेना संभव नहीं है."

छिंदवाड़ा में प्रचार करते कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ

ALSO READ:

कमलनाथ को लगा तगड़ा झटका, सबसे नजदीकी पूर्व मंत्री ने छोड़ा हाथ, कांग्रेस से दिया इस्तीफा

कमलनाथ के करीबी सैयद जफर ने भी थामा BJP का दामन, कुल 64 नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी

नकुलनाथ भी हो सकते हैं बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अब छिंदवाड़ा से भाजपा अपना प्रत्याशी बदल कर सकती है. अगर नकुलनाथ भाजपा ज्वाइन करते हैं तो लोकसभा का चुनाव भी छिंदवाड़ा से लड़ने के लिए तैयारी होगी, क्योंकि इसके पहले भी भिंड से एक बार कांग्रेस के भागीरथ प्रसाद वर्मा को टिकट मिला था. वह बीजेपी ज्वाइन करने के बाद चुनाव लड़कर जीत गए थे. ऐसा ही एक बार विदिशा लोकसभा सीट पर हो चुका है.

Last Updated : Mar 22, 2024, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details