छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, धर्मांतरण रोकने बनेगा 'धर्म स्वतंत्र विधेयक'
Chhattisgarh Teacher Recruitment स्कूल शिक्षा मंत्री बृज मोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में शिक्षा और पर्यटन से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं की. Chhattisgarh Budget Session 2024
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र चल रह है. सत्र के आठवें दिन स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने एक बड़ी घोषणा की. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के 25 हजार स्कूलों में अंग्रेजी में पढ़ाई शुरू होगी. यानी 25 हजार स्कूलों को इंग्लिश मीडियम किया जाएगा. इसके लिए 33 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी.
लोकसभा चुनावों से पहले प्रदेश में 33 हजार टीचर्स भर्ती: बृजमोहन अग्रवाल ने कहा "आत्मानंद स्कूल योजना के नाम पर कांग्रेस ने करप्शन किया है. 251 पुराने भवनों में 800 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. कांग्रेस ने विद्या को बाजार बनाने की कोशिश की." इस बीच नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने मंत्री से पूछा कि "इसके लिए भर्ती लोकसभा चुनाव के पहले होगी या बाद में, जिस पर बृजमोहन अग्रवाल ने जवाब दिया " चुनाव के पहले भर्ती के संबंध में विज्ञापन आ जाएगा."
सरकारी स्कूल की छात्राओं को मिलेगी साइकिल:बृजमोहन ने सरकारी स्कूलों की छात्राओं को साइकिल दिए जाने की भी घोषणा की. स्कूलों में पहला पीरियड योग और अध्यात्म की होगी. सभी स्कूलों में हर शनिवार को एक घंटा खेल का सत्र होगा. स्कूलों में खेल सामग्री गुणवत्ता वाली उपलब्ध कराई जाएगी. इस दौरान पूर्व की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए अग्रवाल ने कहा कि "कांग्रेस सरकार में स्कूलों में हॉकी की जगह कुटेला दिया जाता था."
5 शक्ति पीठ परियोजना, राजिम कुंभ कल्प होगा शुरू: मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि "हम पांच शक्ति पीठ की परियोजना लाने वाले हैं. फिर से राजिम कुंभ करवाने वाले हैं. देश में पहली बार हमने राजिम कुंभ कल्प की शुरुआत की लेकिन कांग्रेस सरकार ने आते ही इसे बंद करवा दिया. पांच साल में कितने साधु संत आए? कांग्रेस ने कुंभ की महिमा को समाप्त कर दिया. स्कूल के शिक्षकों के ट्रांसफर में पैसे कमाए, ऐसी पहचान कांग्रेस ने बनाई. हम छत्तीसगढ़ को देश और दुनिया में एक अलग पहचान देना चाहते हैं."
मानसरोवर जाने वाले यात्रियों को 1 लाख रुपये की सौगात: इसके अलावा भी बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में कई बड़ी घोषणाएं की. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हम कल्चर कनेक्ट योजना लायेंगे. अयोध्या, तिरुपति और पुरी में छत्तीसगढ़ धाम बनाएंगे. मानसरोवर जाने वाले यात्रियों को एक लाख रुपये देंगे. सिंधु दर्शन के लिए 25 हजार देंगे. बस्तर दशहरा में काम करने वाली मांझियों को 2500 रुपये, चालकी को 2 हजार रुपए देंगे. बृजमोहन ने छत्तीसगढ़ में भारत भवन बनाने का भी ऐलान किया.
धर्मांतरण रोकने धर्म स्वतंत्र विधेयक:अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोकने "धर्म स्वतंत्र विधेयक" लाने की भी घोषणा की. मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बर्बाद करने के लिए की शक्तियां काम कर रही है. इस विधेयक के जरिए धर्मांतरण पर रोक लगाएंगे. बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय ने हाल ही में मिशनिरियों पर स्वास्थ्य और शिक्षा की आड़ में धर्मांतरण का बड़ा खेल करने का आरोप लगाया था.