रायपुर: छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में लोकसभा चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है. हर पार्टी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. राजनीतिक दल पूरे जोर शोर के साथ प्रचार प्रसार में जुट गई है, क्योंकि जनता के वोट से ही केंद्र में सरकार बनेगी. ऐसे में इस बार जनता का क्या मूड है और किस पार्टी की सरकार चाहती है, इन्हीं सब मुद्दों को लेकर ETV भारत ने राजधानी के अनुपम गार्डन में योगा करने आए लोगों से बात की और जाना कि वो केंद्र में किसकी सरकार चाहते हैं.
"हर 5 साल में केंद्र में बदले सरकार": पार्क में योगा करने पहुंची शीला सिंह ने बताया कि "केंद्र में किसकी सरकार बनेगी यह बता पाना फिलहाल मुश्किल है. लेकिन हर 5 साल में सरकार बदलनी चाहिए. केंद्र में पीएम मोदी ने अच्छा काम किया है लेकिन दूसरी पार्टियों को भी मौका मिलना चाहिए. लंबे समय तक कोई सरकार सत्ता में रहती है तो अपनी मनमानी करती है. ऐसे में सरकार का बदलना जरूरी है. कोई भी नेता हो सरकार बनने के बाद अपना फायदा ज्यादा देखते हैं और आम जनता की कोई भी बात नहीं सुनी जाती."
"सबको साथ लेकर चलने वाला होना चाहिए नेता": लोकसभा चुनाव को लेकर जगदीश प्रसाद महाभल्ला ने कहा "सरकार किसी भी पार्टी की बने लेकिन सरकार ऐसी होनी चाहिए जो देश को चला सके. साम्प्रदायिकता और जातिवाद खत्म करें. आम जनता की समस्याओं को समझ सके, विकास को आगे बढ़ा सके. केंद्र में कोई भी पार्टी की सरकार बने उसकी सोच बड़ी होनी चाहिए. वर्तमान समय में ऐसा कोई राजनेता नजर नहीं आता जो समय के साथ सबको लेकर चल सके. जिस भी पार्टी की सरकार बनती है. उसके द्वारा कोई ना कोई तांडव मचाया जाता है. सरकार बनने के बाद राजनेताओं को ऐसा नहीं करना चाहिए."
"ऐसा व्यक्ति चुनें जो देश और आम जनता का विकास करें":छविराम साहू ने कहा "वर्तमान समय में लोकसभा इलेक्शन होने वाले हैं. ऐसे में सभी को मतदान करने का अधिकार है. सभी को इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. मतदान करना हर एक नागरिक का अधिकार है. ऐसे में सभी को मतदान करने के लिए आगे आना चाहिए. मतदान करके हमें एक ऐसे व्यक्तित्व को चुनना चाहिए, जो देश के विकास के साथ-साथ आम जनता की भी सेवा और विकास करें. जिससे देश आगे बढ़ सके. चाहे वह किसी भी पार्टी की सरकार हो."