रायपुर: रायपुर के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में देर रात तक मंथन करने के बाद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. रायपुर नगर निगम पर पूर्व महापौर और वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ति दुबे को मेयर प्रत्याशी बनाया गया है. अंबिकापुर से अजय तिर्की को एक बार फिर से महापौर पद के लिए उतारा गया है.
नगर निगम चुनाव के लिए मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट:कांग्रेस ने 10 नगर निगम में मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. जगदलपुर सामान्य सीट से मलकीत सिंह गेंदू को महापौर प्रत्याशी बनाया है. चिरमिरी सामान्य सीट से विनय जायसवाल को उतारा है. अंबिकापुर नगर निगम अनुसूचित जनजाति सीट है. यहां से पूर्व मेयर अजय तिर्की को प्रत्याशी बनाया है. रायगढ़ से जानकी काटजू, कोरबा से उषा तिवारी, बिलासपुर से प्रमोद नायक, धमतरी से विजय गोलछा, दुर्ग से प्रेमलता पोषण साहू और राजनांदगांव नगर निगम पर निखिल द्विवेदी को मेयर प्रत्याशी बनाया है.