छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मेयर और अध्यक्ष पदों की सूची, रायपुर से दीप्ति दुबे महापौर प्रत्याशी - CHHATTISGARH ELECTION 2025

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के लिए बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी देर रात लिस्ट जारी कर दी है.

CHHATTISGARH CONGRESS LIST
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 27, 2025, 8:51 AM IST

Updated : Jan 27, 2025, 1:26 PM IST

रायपुर: रायपुर के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में देर रात तक मंथन करने के बाद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. रायपुर नगर निगम पर पूर्व महापौर और वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ति दुबे को मेयर प्रत्याशी बनाया गया है. अंबिकापुर से अजय तिर्की को एक बार फिर से महापौर पद के लिए उतारा गया है.

नगर निगम चुनाव के लिए मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट:कांग्रेस ने 10 नगर निगम में मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. जगदलपुर सामान्य सीट से मलकीत सिंह गेंदू को महापौर प्रत्याशी बनाया है. चिरमिरी सामान्य सीट से विनय जायसवाल को उतारा है. अंबिकापुर नगर निगम अनुसूचित जनजाति सीट है. यहां से पूर्व मेयर अजय तिर्की को प्रत्याशी बनाया है. रायगढ़ से जानकी काटजू, कोरबा से उषा तिवारी, बिलासपुर से प्रमोद नायक, धमतरी से विजय गोलछा, दुर्ग से प्रेमलता पोषण साहू और राजनांदगांव नगर निगम पर निखिल द्विवेदी को मेयर प्रत्याशी बनाया है.

10 नगर निगमों पर मेयर पद की लिस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

नगर पालिका और नगर पंचायतों की लिस्ट:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 40 नगर पालिका परिषद पर अध्यक्ष पदों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसके अलावा 102 नगर पंचायतों के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है.

रायपुर नगर निगम से कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे (ETV Bharat Chhattisgarh)

कौन हैं दीप्ति दुबे:रायपुर नगर निगम पर कांग्रेस नेदीप्ति दुबे को मेयर प्रत्याशी बनाया है. दीप्ति दुबे वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे की पत्नी है. वे साइकोलाजिस्ट है, उनका मेंटल हेल्थ क्लीनिक है. वे सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही है. दीप्ति दुबे ने मास्टर्स इन साइकोलॉजी के साथ एमए हिंदी साहित्य किया है. वर्तमान में पीएचडी कर रही हैं. पत्रकारिता में डिप्लोमा होने के साथ-साथ वह मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में काम कर रही हैं.

धमतरी नगर निगम के 40 वार्डों पर बीजेपी प्रत्याशी घोषित, मेयर उम्मीदवार का भी ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव पर कांग्रेस का मंथन, उम्मीदवारों की हो सकती है घोषणा
छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी ने की आत्महत्या, देहरादून में कर रही थी पढ़ाई
Last Updated : Jan 27, 2025, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details