छतरपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में छतरपुर की खौप गांव की महिलाओं का जिक्र किया. इन उद्यमशील महिलाओं ने हरी बगिया स्वयं सहायता समूह से एक सूखे तालाब को जिंदा कर दिखाया है. साथ ही उस तालाब की गाद से बंजर जमीन को उपजाऊ बनाकर हरी भरी बगिया तैयार कर दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने इन सभी महिलाओं के इस नेक काम की खूब प्रशंसा की.
सूख चुके तालाब को कर दिया जिंदा
छतरपुर जिले की खौप ग्राम पंचायत की 10 महिलाओं ने मिलकर एक मिशाल पेश की है. कौशल्या रजक, पार्वती रजक, फूला रजक, जानकी रजक, ममता रायकवार, हल्की बाई रजक, भगवती कुशवाहा, रचना कुशवाहा, रामदेवी रजक और कुसुम रजक ने मिलकर एक सूख चुके तालाब को फिर से जिंदा कर दिया है. हरी बगिया स्वयं सहायता समूह से जुड़ी इन महिलाओं तालाब से गाद निकालकर तालाब को पुनर्जीवित कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने इस गाद के इस्तेमाल से एक बंजर पड़ी जमीन को भी हरा भरा कर दिया है.
ये भी पढ़ें: |