बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खेत में काम कर रहे किसान की कनपटी में गोली मारकर हत्या, नकाबपोश बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम - MURDER IN CHAPRA

छपरा में किसान की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाश बाइक से आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए

किसान की हत्या पर पुलिस घटनास्थल पहुंची
किसान की हत्या पर पुलिस घटनास्थल पहुंची (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2025, 10:50 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा में अपराधी बेखौफ हो गए. सोमवार को हथियार बंद अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम देने का बाद मौके से फरार हो गए. घटना से गांव दहशत का माहौल है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. जमीन विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.

छपरा में किसान की हत्या: मृतक की पहचान जिले के एकमा थाना क्षेत्र स्थित राजापुर के टोला निवासी स्व नंदकिशोर यादव के 47 वर्षीय पुत्र ललन यादव के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ललन यादव दोपहर में नहर के समीप अपने खेत पर गए थे. जहां खेत की सिंचाई करने के बाद खेत में खाद डालने के लिए खाद के बोरे के पास बैठकर एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ बातचीत कर रहे थे. तभी अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया.

छपरा में किसान की हत्या (ETV Bharat)

खेत में किसान को मारी गोली: स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि एक बाइक पर तीन लड़के वहां पहुंचे और एक लड़का बाइक स्टार्ट करें रखा. जबकि दो लड़का मुंह बांधे हुए खेत की तरफ पैदल ही गए और ललन यादव के कनपटी पर पिस्तौल रखकर गोली चला दी. जिसके कारण कनपटी में गोली लगने से ललन यादव की मौके पर मौत हो गई. इसके बाद सभी बदमाश हथियार को लहराते हुए आसानी से फरार भी हो गए हैं.

"किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या मामले में एसटीएफ का गठन कर लिया गया है और सभी अभियुक्त को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है या अन्य किसी मामले का है इसकी भी जांच की जा रही है."- कुमार आशीष, सारण एसपी

हत्या के बाद घटनास्थल का निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी (ETV Bharat)

घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश: हत्या की खबर फैलते ही आस पास में अफरा तफरी का माहौल बन गया और ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. जबकि परिवार को सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही एकमा थाना प्रभारी उदय कुमार और सारण एसपी कुमार आशीष भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है. घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details