छपरा: बिहार के छपरा में अपराधी बेखौफ हो गए. सोमवार को हथियार बंद अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम देने का बाद मौके से फरार हो गए. घटना से गांव दहशत का माहौल है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. जमीन विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.
छपरा में किसान की हत्या: मृतक की पहचान जिले के एकमा थाना क्षेत्र स्थित राजापुर के टोला निवासी स्व नंदकिशोर यादव के 47 वर्षीय पुत्र ललन यादव के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ललन यादव दोपहर में नहर के समीप अपने खेत पर गए थे. जहां खेत की सिंचाई करने के बाद खेत में खाद डालने के लिए खाद के बोरे के पास बैठकर एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ बातचीत कर रहे थे. तभी अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया.
खेत में किसान को मारी गोली: स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि एक बाइक पर तीन लड़के वहां पहुंचे और एक लड़का बाइक स्टार्ट करें रखा. जबकि दो लड़का मुंह बांधे हुए खेत की तरफ पैदल ही गए और ललन यादव के कनपटी पर पिस्तौल रखकर गोली चला दी. जिसके कारण कनपटी में गोली लगने से ललन यादव की मौके पर मौत हो गई. इसके बाद सभी बदमाश हथियार को लहराते हुए आसानी से फरार भी हो गए हैं.