चंडीगढ़ :नीट पीजी 2024 में चंडीगढ़ के डॉक्टर वैभव गर्ग ने शहर का नाम रौशन किया है. डॉक्टर वैभव गर्ग ने नीट पीजी परीक्षा में देश भर में पहला स्थान हासिल किया है जिसे लेकर उनके परिवार में उत्सव का माहौल है. चंडीगढ़ के सेक्टर 32 के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के छात्र डॉक्टर वैभव गर्ग की कामयाबी के बाद से उन्हें लगातार बधाईयां मिल रही हैं.
सफलता के बाद वैभव ने क्या कहा ? :आपको बता दें कि जीएमसीएच सेक्टर 32 के छात्र डॉ. वैभव गर्ग पढ़ाई में हमेशा ही अव्वल रहे हैं. उन्होंने यहीं से MBBS की पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने इससे पहले भी नीट यूजी की परीक्षा में देशभर में 69वां स्थान हासिल किया था. डॉक्टर वैभव गर्ग ने कहा है कि आज उनका सपना पूरा हुआ है और अब वे मेडिसिन के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं.
वैभव गर्ग के बारे में जानिए :उनके पिता संजीव गर्ग हरियाणा पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन के पंचकूला कार्यालय में इंजीनियर के तौर पर काम करते हैं. वहीं उनकी मां मंजू गर्ग डी ए वी स्कूल सूरजपुर में शिक्षक के तौर पर नियुक्त है. डॉक्टर वैभव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कॉलेज के प्रिंसिपल और शिक्षकों को दिया है. इसके साथ ही वे अपने परिवार के सदस्यों द्वारा दिए गए प्रोत्साहन की भी सराहना करते हैं, जिनके बताए हुए रास्ते पर वे बचपन से चलते आ रहे हैं.