सराज: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की सबसे ऊंची चोटी माता शिकारी देवी के कपाट चार माह बाद नवरात्रि का आरंभ होते ही श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं. कपाट खुलने के बाद मंगलवार को पहले नवरात्र में बर्फ के बीच कई श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए पहुंचे. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से शिकारी देवी में भक्तों का तांता लग गया है. श्रद्धालु दूर-दूर से यहां पहुंच रहे हैं.
लाहौल स्पीति किन्नौर से आई महिलाओं ने कहा कि हम इंतजार में थे कि कब कपाट खुलने जा रहे हैं. बिलासपुर के मनु ने कहा कुछ समय पहले उसके पति का एक्सीडेंट हुआ था, मैंने माता से पति के ठीक होने की मन्नत मांगी थी जो पूरी होते ही हम स परिवार पहले नवरात्र में आए हैं. मंदिर कमेटी ने सुरक्षा की दृष्टि से होमगार्ड के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है.
गर्मी से राहत पाने और नवरात्रि पर मां शिकारी के दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तों की भीड़ दिन-प्रतिदिन बढ़ने लगेगी. शिकारी देवी में अभी बर्फ है, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने सड़क से बर्फ हटा दी है. विभाग ने सड़क साफ कर दी हैं. गौरतलब है कि मंडी जिले में बर्फ पड़ने से शिकारी देवी के कपाट करीब चार माह बंद रहते हैं. गर्मी की दस्तक के साथ ही लंबे अंतराल के बाद अब कपाट खुल गए हैं. इससे शिकारी देवी में अब फिर रौनक लौटने लग गई है.