उदयपुर.जिले की डीएसटी व थाना प्रतापनगर पुलिस ने साइबर सैल के सहयोग से मन्दिरों, मेलों एवं धार्मिक जुलूसों आदि में महिलाओं की सोने की चैन एवं अन्य जेवरात की 100 से अधिक चोरी की वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 4 महिला आरोपियों सहित 6 जनों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से करीब 10 लाख रुपए की सोने की चैन, चैन काटने में प्रयुक्त कटर व एक कार जब्त की गई है.
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि शुक्रवार को एसएचओ प्रताप नगर भरत योगी, डीएसटी के हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह व अखिलेश कुमार एवं थाना प्रताप नगर के आसूचना अधिकारी नगेंद्र सिंह को सूचना मिली कि एक इको कार में सवार 4 महिलाएं व 2 पुरुष संदिग्ध लग रहे हैं. वे अम्बेरी से देबारी घाटा वाला माताजी मंदिर में महिलाओं के जेवरात चोरी करने के इरादे से आ रहे हैं.
पढ़ें:Chittorgarh Crime News: चकमा देकर थाने से चैन स्नैचिंग का आरोपी फरार, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप
सूचना पर एडिशनल एसपी उमेश ओझा व सीओ छगन राजपुरोहित के सुपरविजन एवं एसएचओ भरत योगी के नेतृत्व में डीएसटी व थाना पुलिस की टीम ने नेशनल हाइवे पर देबारी से पहले संदिग्ध कार को रुकवाया. पूछताछ में अभियुक्तों ने विभिन्न मेलों, जुलूस और मंदिरों में महिलाओं के गहने चोरी करना कबूल किया. तलाशी में इनके पास से पुलिस ने सोने की 7 चैन एवं चैन काटने में प्रयुक्त कटर बरामद किया.