उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली जिले में चेन फेंसिग से होगी खेतों की सुरक्षा, 2.50 करोड़ से अधिक की लागत से हो रहा काम - CHAIN FENCING IN CHAMOLI

जंगली जानवर से फसलों को बचाने की कवायद,65 स्थानों पर योजना के तहत हो रहा काम

CHAIN FENCING IN CHAMOLI
चमोली जिले में चेन फेंसिग से होगी खेतों की सुरक्षा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

गैरसैंण:उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में कृषि से किसानों की आय में वृद्धि के लिए विभाग की ओर से खेतों की सुरक्षा की अभिनव पहल शुरू की गई है. योजना के तहत कृषि विभाग की ओर से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 4 सौ हेक्टेयर कृषि भूमि की चेन फेंसिंग की जा रही है.

बता दें आये दिन जंगली जानवर किसानों की फसलों को बर्बाद कर दे रहे हैं. जिससे पहाड़ी काश्तकारों की फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है. ग्रामीण किसान सबसे अधिक जंगली सुअर,आवारा पशुओं व बंदरों से परेशान हैं. जिसको लेकर कई बार ग्रामीण शासन व प्रसाशन से भी गुहार लगाते रहे हैं. अब सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद कृषि विभाग ने इसका संज्ञान लिया है.

कृषि विभाग ने चमोली जिले में 400 हेक्टेयर कृषि भूमि की सुरक्षा के लिये योजना तैयार की गई है. इसके लिये चेन फेंसिंग का कार्य शुरू करवाया गया है.प्रभारी कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी राजेश खेतवाल ने बताया चमोली जनपद में वन्य जीव फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान कर रहे हैं. जिसे देखते हुए विभाग की ओर से जिला योजना के तहत 2 करोड़ 86 लाख 75 की लागत से 65 स्थानों पर योजना का कार्य किया जा रहा है. योजना के तहत जनपद में 400 हेक्टेयर भूमि की वन्य जीवों से सुरक्षा की जा सकेगी. उन्होंने बताया जनपद में वर्तमान तक 35 योजना कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं. 27 योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. जनपद में प्रस्तावित सभी कार्यों को जनवरी मध्य तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.

पढे़ं-अब जंगली जानवर फसलों को नहीं पहुंचा पाएंगे नुकसान, कारगर साबित हो रही लिंक फेंसिंग तकनीक -

ABOUT THE AUTHOR

...view details