रायपुर/जशपुर: छत्तीसगढ़ में बिजली के क्षेत्र में एक विशेष योजना की शुरुआत विष्णुदेव साय सरकार ने की है. अब उसका असर देखने को मिल रहा है. इस योजना का नाम बिजली सखी योजना है. इसे सबसे पहले आदिवासी बहुल जशपुर जिले से शुरू किया गया. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई. जशपुर जिले की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के मकसद से इस योजना को शुरू किया गया. जिसका असर जशपुर में दिख रहा है.
मीटर रीडिंग में मिलेगी मदद: बिजली सखी योजना के जरिए जशपुर के दूर दराज के गांवों में महिलाएं बिजली सखी बनकर जाती हैं और मीटर रीडिंग का काम करती हैं. इससे बिजली विभाग को भी मदद मिल रही है. इस योजना के तहत, महिलाएं उन गांवों में मीटर रीडिंग की जिम्मेदारी संभाल रही हैं, जहां बिजली विभाग की पहुंच नहीं है.
बिजली सखी की भागीदारी ने बिजली विभाग के काम को आसान बना दिया है. इसके साथ ही आदिवासी क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनने का अवसर सुनिश्चित किया है. इस स्कीम के जरिए महिलाएं 4000 से 6000 रुपये प्रति महीने कमाने में सफल हो रही हैं. इस योजना ने बिजली सखी के लिए लखपति दीदी बनने के मार्ग को प्रशस्त किया है. इस योजना के तहत महिलाएं काम कर रही हैं. जशपुर में भी यह योजना शुरू की गई है: जशपुर जिला प्रशासन