दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CBI ने दिल्ली पुलिस के 3 कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा - CBI CAUGHT 3 DELHI POLICE

रघुबीर नगर पुलिस थाने में तैनात तीन पुलिसकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार, अवैध सट्टेबाजी गिरोह चलाने की परमिशन के बदले एक लाख रुपये मांगे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 1, 2024, 7:49 AM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में दिल्ली पुलिस के तीन कर्मियों को रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस मामले का मुख्य केंद्र रघुबीर नगर थाना है, जहां तैनात सब इंस्पेक्टर सुदीप पुनिया, हवलदार अजय कुमार, और सिपाही रामबीर ने शिकायतकर्ता से 2.5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से एक लाख रुपये का आंशिक भुगतान लेते समय उन्हें दबोचा गया है.

बेटों को फंसाने की दी थी धमकी

शिकायतकर्ता ने सीबीआई को बताया कि उसे सट्टा गतिविधियों को जारी रखने के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा वित्तीय दबाव का सामना करना पड़ा. शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता को यह धमकी भी दी कि यदि वह उनकी मांग के अनुसार पैसे का भुगतान नहीं करेगा, तो उसे और उसके बेटों को झूठे मामलों में फंसा दिया जाएगा.

सीबीआई कर रही जांच

सीबीआई ने प्राप्त शिकायत को गंभीरता से लिया और शनिवार को एक जाल बिछाया. जैसे ही शिकायतकर्ता ने रिश्वत के हिस्से के रूप में एक लाख रुपये का भुगतान किया, सीबीआई ने तीनों पुलिसकर्मियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी लेते हुए आगे की जांच की जा रही है. यह घटना दिल्ली पुलिस की छवि पर एक बड़ा धब्बा है. एक तरफ पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए काम करती है, वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिसवाले रिश्वतखोरी जैसे गैरकानूनी कामों में लिप्त पाए जाते हैं.

यह भी पढ़ें-रिश्वत लेते रंगेहाथ CBI ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने ANTF के हवलदार को रंगे हाथ पकड़ा

बता दें कि, कुछ दिन पहले ही सीबीआई ने एक अन्य मामले में हेड कांस्टेबल संजय कुमार को 2 लाख रुपये की अवैध रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. इस मामले में आरोप है कि संजय कुमार ने यह राशि अन्य दो पुलिसकर्मियों, एसआई संजीव कुमार और एएसआई किरोड़ीमल, के लिए ली थी, जो एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स में कार्यरत हैं.

यह भी पढ़ें-शिकायतकर्ता को बचाने के एवज में रिश्वत ले रहा था हवलदार, CBI ने पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details