नैनीताल: पहाड़ी क्षेत्रों जंगलों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को भवाली के महेशखान क्षेत्र के जंगलों में भीषण आग लग गई. जिससे सैकड़ों एकड़ वन संपदा जलकर खाक हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन और एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उधर, देवीधूरा क्षेत्र के जंगलों में भी शरारती तत्वों ने आग लगा दी, जिससे कुछ ही देर में जंगल में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया. इस आग को बुझाने का प्रयास जारी है.
जंगलों में आग लगाने वाले 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज:जंगलों में आग लगाने वालों के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई जारी है. अब तक नैनीताल वन विभाग के अंतर्गत 11 लोगों के खिलाफ जंगल में आग लगाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. नैनीताल डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि कुछ शरारती तत्व जंगलों में आग लगाने की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में वन विभाग की टीम शरारती तत्वों पर नजर रखे हुए हैं. अब तक नैनीताल क्षेत्र में 11 लोगों को चिन्हित किया गया है, जो जंगलों में आग लगाने की घटना में शामिल थे.