फिरोजाबाद : यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सीबीआई और ईडी से वही लोग डर रहे हैं, जो कहीं ना कहीं घपले घोटाले में लिप्त हैं और जिनमें जांच एजेंसियों का सामना करने का साहस नहीं है. ऐसे लोग खुद गलत हैं और जांच एजेंसियों पर सवाल निशान लगा रहे हैं. जबकि, हकीकत यह है कि देश में लोकतंत्र है और जांच एजेंसी निष्पक्ष होकर अपना काम कर रही हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि उत्तर प्रदेश में इस बार प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा. सभी 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीतेगी.
यूपी की सभी 80 सीटें हम जीतेंगे : कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह रविवार की शाम फिरोजाबाद में थे, जहां वह मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने रामनवमी यानी कि 17 अप्रैल को सरकारी अवकाश घोषित कर दिया है तो उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि जो लोग राम का विरोध करते थे और कोर्ट तक चले जाते थे, कम से कम उन्हें भगवान की याद आ रही है. इससे अच्छी और क्या बात हो सकती है. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला द्वारा 'INDIA' गठबंधन को भारत के भविष्य के लिए शुभ संकेत और धर्म निरपेक्ष बताने पर उन्होंने कहा कि कोई गठबंधन हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. देश की जनता ने तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है और हम 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. 50 फीसदी से ज्यादा वोट हमें मिलने वाला है. यह आने वाले चुनाव में साफ हो जाएगा और यूपी की सभी 80 सीटें हम जीतेंगे. उत्तर प्रदेश में तो एकतरफा कमल खिलेगा.