उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह बोले- सीबीआई, ईडी का विरोध वहीं करते हैं, जो घोटाले में लिप्त होते हैं - Cabinet Minister Jaiveer Singh

यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने फिरोजाबाद में विपक्ष पर निशाना (Cabinet Minister Jaiveer Singh) साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस बार प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा. सभी 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीतेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 4:56 PM IST

मीडिया से बातचीत करते यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह

फिरोजाबाद : यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सीबीआई और ईडी से वही लोग डर रहे हैं, जो कहीं ना कहीं घपले घोटाले में लिप्त हैं और जिनमें जांच एजेंसियों का सामना करने का साहस नहीं है. ऐसे लोग खुद गलत हैं और जांच एजेंसियों पर सवाल निशान लगा रहे हैं. जबकि, हकीकत यह है कि देश में लोकतंत्र है और जांच एजेंसी निष्पक्ष होकर अपना काम कर रही हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि उत्तर प्रदेश में इस बार प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा. सभी 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीतेगी.

यूपी की सभी 80 सीटें हम जीतेंगे : कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह रविवार की शाम फिरोजाबाद में थे, जहां वह मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने रामनवमी यानी कि 17 अप्रैल को सरकारी अवकाश घोषित कर दिया है तो उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि जो लोग राम का विरोध करते थे और कोर्ट तक चले जाते थे, कम से कम उन्हें भगवान की याद आ रही है. इससे अच्छी और क्या बात हो सकती है. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला द्वारा 'INDIA' गठबंधन को भारत के भविष्य के लिए शुभ संकेत और धर्म निरपेक्ष बताने पर उन्होंने कहा कि कोई गठबंधन हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. देश की जनता ने तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है और हम 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. 50 फीसदी से ज्यादा वोट हमें मिलने वाला है. यह आने वाले चुनाव में साफ हो जाएगा और यूपी की सभी 80 सीटें हम जीतेंगे. उत्तर प्रदेश में तो एकतरफा कमल खिलेगा.

स्वतंत्र रूप से काम करती हैं दोनों एजेंसियां :मायावती द्वारा अकेले ही लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने के फैसले पर उन्होंने कहा कि मायावती क्या फैसला लेती हैं यह बात सिर्फ और सिर्फ उन्हें ही मालूम है और दूसरा कोई आदमी नहीं जानता. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह दोनों एजेंसियां स्वतंत्र रूप से काम करती हैं. डरते केवल वही लोग हैं जो कहीं ना कहीं घोटाले में लिप्त होते हैं और जिनमें इन एजेंसियों का सामना करने का साहस नहीं है. इसीलिए लोग सामने जाने से कतराते हैं और जांच एजेंसियों पर बेवजह आरोप लगाते हैं. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के एक बयान पर उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सपना देखना बंद करें. 2022 के चुनाव में भी उन्होंने इसी तरह के सपने देखे थे जो पूरे नहीं हो सके हैं. इस चुनाव में भी पूरे नहीं होंगे और शून्य पर ही सिमट जाएंगे.

यह भी पढ़ें : राहुल-अखिलेश की जोड़ी को लेकर मंत्री जयवीर सिंह बोले- पैकिंग नई, माल वही

यह भी पढ़ें : ताज महोत्सव 2024: शिल्प, कला और संस्कृति के संगम का आगाज, पर्यटन मंत्री बोले- सीटें खाली हैं, ये अफसोस की बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details