चंडीगढ़: हरियाणा की राजधानी और सिटी ब्यूटीफुल के नाम से मशहूर चंडीगढ़ अब बस सेवा के जरिए सीधे अयोध्या से जुड़ेगा. यानि राम भक्तों के लिए चंडीगढ़ से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू होगी. चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) सीटीयू की बस रोजाना अयोध्या धाम जाएगी. इस बस सेवा का किराया भी बेहद किफायती रखा गया है.
बसंत पंचमी से पहले होगी शुरुआत- चंडीगढ़ प्रशासन ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों की धार्मक आस्था को देखते हुए ये बस सेवा अयोध्या के लिए भी शुरू करने का फैसला किया है. अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से सीटीयू ने चंडीगढ़ से अयोध्या तक बस सर्विस शुरू करने का जा रहा है, जिससे यहां के भक्त सीधे अयोध्या जाकर भगवान राम के दर्शन कर सकें. चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित बसंत पंचमी से पहले बस सेवा को हरी झंडी दिखायेंगे.
चंडीगढ़ से अयोध्या का बस किराया- सीटीयू के मुताबिक 19 घंटे के लंबे सफर के लिए लोगों को कई तरह की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि उनका सफर आसान हो सके. साथ ही सीटीयू ने चंडीगढ़ से अयोध्या के लिए बस किराया भी किफायती रखा है. मुसाफिर 1706 रुपए में चंडीगढ़ से अयोध्या तक का ये सफर कर सकेंगे. जरूरत के हिसाब से इस सर्विस को और भी बढ़ाया जा सकता है.