बिलासपुर नगर निगम में 10 अरब का बजट पेश, जानिए किस बात पर भिड़े पक्ष-विपक्ष
budget presented in Bilaspur: बिलासपुर नगर निगम में 10 अरब का बजट गुरुवार को पेश किया गया है. वहीं, कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य रामाधार कश्यप की प्रतिमा लगाने को लेकर निगम में पक्ष विपक्ष भिड़ गए.
बिलासपुर:छत्तीसगढ़ का बिलासपुर नगर निगम में गुरुवार को सामान्य सभा आयोजित की गई. सामान्य सभा में महापौर रामशरण यादव ने 10 अरब 52 करोड़ रुपए का साल 2024-25 का बजट पेश किया. बजट में सड़क, नाली, गार्डन सहित गरीबों के मकान और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रावधान रखा गया है. सदन में अब तक स्मार्ट सिटी के लिए किए गए काम और नगर निगम की ओर से किए गए कामों को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने होते रहे.
प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव पास: निगम में आयोजित सामान्य सभा में कई बार पक्ष-विपक्ष के बीच बहसबाजी के साथ ही झगड़े की स्थिति के बीच सामान्य सभा में रखें 15 प्रस्ताव और उप प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य रामाधार कश्यप की प्रतिमा लगाने के जगह चयन पर निगम में पक्ष-विपक्ष के बीच बहस होती रही. अंतिम में प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव तो पास कर दिया गया, लेकिन स्थान चयन पर फैसला अधूरा रह गया.
दोनों पार्टियों ने की ग्रामीण क्षेत्रों के वार्डों की अनदेखी: दरअसल, बिलासपुर नगर निगम 70 वार्डो का निगम है. यहां शहरी क्षेत्र के साथ ही 15 गांव को नगर निगम सीमा में शामिल किया गया है. चार विधानसभा का क्षेत्र बिलासपुर नगर निगम सीमा के अंतर्गत पड़ता हैं. यहां के विकास कार्यों के साथ ही आम जनता के लिए मूलभूत समस्या उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती के तौर पर सामने आया है. यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही शासन काल में ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों की अनदेखी की गई. वहीं, शहर के अंदर 14 वार्ड को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जा रहा है.
10 अरब का बजट पेश:बिलासपुर नगर निगम के अन्य वार्डो की समस्याओं को लेकर आए दिन विवाद नगर निगम में होते रहते हैं. इस बीच गुरुवार को साल 2024-25 का बजट पेश किया गया. नगर निगम महापौर रामशरण यादव ने 10 अरब 51 करोड़ 94 लाख 8 000 का बजट पेश किया. बजट में मूलभूत सुविधाओं के साथ ही सामुदायिक भवन, सड़कों और अन्य सुविधाओं का उल्लेख किया गया. उनके लिए बजट स्वीकृत किया गया है. साथ ही जिले के महापुरुषों की आदमकद प्रतिमा लगाने को लेकर भी बजट में प्रावधान रखा गया है.
बिलासपुर नगर निगम में 10 अरब, 51 करोड़, 94 लाख, 8000 का बजट पेश किया गया है. बजट में मूलभूत सुविधाओं के साथ ही सामुदायिक भवन निर्माण, सड़कों निर्माण सहित अन्य सुविधाओं पर ध्यान दिया गया है. उनके लिए बजट स्वीकृत किया गया है. -रामशरण यादव, महापौर, बिलासपुर नगर निगम
पूर्व राज्यसभा सदस्य के प्रतिमा स्थापना पर विवाद:नगर निगम सामान्य सभा में उस समय विवाद की स्थिति पैदा हो गई. जब पूर्व राज्यसभा सदस्य दिवंगत रामाधार कश्यप की प्रतिमा स्थापना के लिए स्थान के चयन के मामले में प्रस्ताव रखा गया. प्रस्ताव रखते ही भाजपा पार्षद दल ने शहर के इंदु उद्यान चौक के पास प्रतिमा स्थापित करने की मांग की. इस पर कांग्रेस महापौर रामशरण यादव ने जानकारी दिया कि वहां पहले से ही मदर टेरेसा की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव पास हो चुका है, जिस पर भाजपा पार्षद दल और कांग्रेस पार्षद दल के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस पूरे मामले में महापौर रामशरण यादव ने कहा कि किसी को सम्मान देने के लिए किसी का अपमान करना नहीं चाहिए, इसीलिए स्थान चयन की प्रक्रिया अभी रोक दी गई है.मामले को बिगड़ता देख नगर निगम के अध्यक्ष शेख नजीरूद्दीन ने मामले को सुलझाने के लिए प्रतिमा स्थापना का प्रस्ताव तो पास कर दिया, लेकिन स्थान को लेकर कहा कि समिति बनाकर स्थान चयन किया जाए. उसके बाद प्रतिमा की स्थापना होगी.