राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में बॉर्डर पर बीएसएफ जवान ने की आत्महत्या

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के एक जवान ने शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान आत्महत्या कर ली.

BSF JAWAN COMMITTED SUICIDE
बाड़मेर में बॉर्डर पर बीएसएफ जवान ने की आत्महत्या (Photo ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 29, 2024, 4:40 PM IST

बाड़मेर: भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के एक जवान ने शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे.आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है.

बाखासर थानाधिकारी विशनसिंह ने बताया कि सीमा पर जाटों का बेरा पोस्ट पर बीएसएफ की 83 वीं बटालियन के जवान शंकरलाल गुजर्र निवासी नीमकाथाना ने आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल का मौका मुआयना के बाद शव को जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के साथी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बीएसएफ के अधिकारियों को इस घटना के संबंध में जानकारी दी. सूचना मिलने पर बाखासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस जवान की आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. जवान कई साल से यहां पोस्टेड था.

पढ़ें: बाड़मेर में 22 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

घटना की गंभीरता को देखते हुए चौहटन वृत्ताधिकारी जीवनलाल भी मोके पर पहुंचे. पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया है. बाखासर थाने के हेड कांस्टेबल इंद्राराम ने बताया कि शुक्रवार सुबह बीएसएफ के जवान शंकरलाल गुजर्र के मृत्यु की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौका मुआयना कर जवान की बॉडी को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details