महराजगंज: बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता ने परतावल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कुसुम्हा की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका वंदना त्रिपाठी (प्राथमिक शिक्षक संघ महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष) को निलंबित कर दिया है. बीएसए ने यह कार्रवाई व्हाट्सएप ग्रुप पर विभागीय आदेश पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर की.
खंड शिक्षा अधिकारी परतावल मुसाफिर सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बताया कि आरोपी प्रधानाध्यापिका ने ब्लॉक एक के ग्रुप पर विभागीय आदेश की अवहेलना से संबंधित पोस्ट किया था. इसके बाद बीएसए ने दायित्वों का निर्वहन नहीं करने, अधिकारियों व विभागीय आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में निलंबित कर दिया है.
कई प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस :बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान कहीं आधे बर्तन मिले, तो कहीं वह भी नहीं मिले. कई स्कूलों में खेल का सामान नहीं खरीदा गया. इस पर बीएसए ने सभी प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर निलंबन व अन्य कार्रवाई की जाएगी.
बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता ने प्राथमिक विद्यालय जंगल फरजंदअली का निरीक्षण किया. यहां एमडीएम के बर्तन व खेल का सामान नहीं खरीदा गया था. उच्च प्राथमिक विद्यालय जंगल फरजंद अली पर खेल का सामान नहीं खरीदा गया था. यहां वर्ष 2024-24 में खरीदी गई खेल सामग्री सुरक्षित नहीं मिलीं. इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया. उच्च प्राथमिक विद्यालय रूधोली भावचाक में प्रधानाध्यापक मेवालाल गैर हाजिर मिले. खेल का सामान और बर्तन नहीं मिले. इस पर प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
कम्पोजिट विद्यालय रूधौली भावचाक में खेल सामग्री व बर्तन का रसीद प्रधानाध्यापिका नहीं दिखा सकीं. इस पर प्रधानाध्यापक नीमिषा सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. प्राथमिक विद्यालय रुद्रापुर के निरीक्षण में यहां बर्तन कम संख्या में मिले. इस पर प्रधानाध्यापक शिखा वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर में बर्तन नहीं मिले. इस पर प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बीएसए की कार्रवाई से परिषदीय विद्यालयों में हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें -गजब! सरकारी स्कूल के बच्चों को सिर्फ चम्मचभर दूध; मेन्यू में एक गिलास
यह भी पढ़ें -महराजगंज में 10 बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है वजह - CASE FILED ON DISMISSED TEACHERS