उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में पुलिया के नीचे फंसी मिली 22 साल के युवक की लाश, तीन दिनों से घर से था लापता

रामनगर में तीन तीनों से लापता युवक का शव पुलिया के नीचे मिला है.

ramnagar
घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीण और पुलिस. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 29, 2024, 7:23 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में ढेला नदी में पुलिया के पास एक व्यक्ति का शव फंसा हुआ मिला है. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 29 नवंबर दोपहर को रामनगर के मालधन चौड गांव के पास ढेला बैराज में युवक का शव फंसे होने की सूचना मिली थी. मामले की जानकारी मिलते ही मालधन चौड पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने सबसे पहले पुलिया में फंसे युवक का शव बाहर निकाला और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की. ज्यादा जानकारी रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त 22 साल के पप्पू के रूप में हुई है. पप्पू मानसिक रूप से कमजोर था और तीन दिनों से घर से लापता भी था. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, इसी बीच शुक्रवार को उसकी लाश ढेला बैराज के पास पुलिया के नीचे फंसी हुई मिली.

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सहीं कारणों का पता चल पाएगा. उसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें---

हल्द्वानी से स्कूल टूर पर गई छात्रा की बरेली में डूबने से मौत, रामनगर में लापता महिला का शव बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details