नई दिल्ली:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की सियासत गर्म है. आम आदमी पार्टी के नेता कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे, वे जेल से सरकार चलाएंगे. वहीं भाजपा उनसे लगातार इस्तीफा मांग रही है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जेल में रहकर जो सरकार चलाने की बात हो रही है, वह लोकतंत्र का मजाक है. केजरीवाल दिल्ली के मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं, जनता उनको जवाब देगी.
रमेश बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल कहा करते थे कि जब किसी पर आरोप लग गया तो उसको पद पर नहीं रहना चाहिए और अब जब जेल चले गए हैं तो जेल से सरकार चलाने की बात कर रहे हैं. अब केजरीवाल भ्रष्टाचार को छोड़ लोकतंत्र पर आ गए हैं. और आप वाले कह रहे हैं की लोकतंत्र खत्म हो रहा है.
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि कई बार संयंत्र कर जनता को गुमराह कर कई लोग पदों पर चले जाते हैं लेकिन संयंत्र खुलने के बाद भेद खुल जाता है. शकुनी ने भी षडयंत्र कर द्रौपदी का चीर हरण करने का प्रयास किया लेकिन भगवान कृष्ण ने चीर हरण होने से बचाया और शकुनी की हार हुई. यह लोग षड्यंत्रकारी लोग हैं.आंदोलन जीवी लोग हैं ये लोगों को गुमराह करने में सफल हो गए लेकिन अब लोग उनके चरित्र को देख रहे हैं. जेल से सरकार चलाने के सवाल पर रमेश विधूड़ी ने बोला हैं कि यह देश के लोकतंत्र का भद्दा मजाक है.