छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी समर्थक का जानलेवा कदम, पार्टी की जीत पर उंगली काटकर चढ़ाई, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - BJP Supporter deadly step

BJP Supporter cuts finger after victory छत्तीसगढ़ में बीजेपी समर्थक ने कुछ ऐसा किया जिससे उसकी जान पर बन आई.बीजेपी की जीत के लिए समर्थक ने अजीब मन्नत मांगी थी.जब पार्टी जीती तो उसने ऐसा काम किया,जिसे देखने के बाद किसी को अपने आप पर यकीन नहीं हुआ. BJP Supporter deadly step

BJP Supporter cuts finger after victory
पार्टी की जीत पर उंगली काटकर चढ़ाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 8, 2024, 4:58 PM IST

बलरामपुर : भारत के राजनीतिक दल के तरफ किसी का भी झुकाव हो सकता है. कोई कार्यकर्ता के तौर परकिसी दल को पसंद करता है,तो कोई उसके राजनीतिक दलों में शामिल राजनेताओं को देखकर पार्टी को पसंद करता है.लेकिन कई कार्यकर्ता ऐसे होते हैं जिनके लिए उनकी पार्टी ही सबकुछ है.ऐसे जब उनकी पार्टी जीतती है तो जीवन में खुशियां दोगुनी हो जाती है,वहीं पार्टी के हारने पर कार्यकर्ताओं की दैनिक दिनचर्या पर भी असर होता है.आज हम आपको ऐसे ही कार्यकर्ता से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी पार्टी के जीतने पर अपनी उंगली काटकर देवी को समर्पित कर दी.अब इसे जुनून कहे या पागलपन लेकिन यदि आप किसी पार्टी के फॉलोअर हैं तो ऐसा बिल्कुल भी ना करें.आईए जानते हैं आखिर कौन हैं ये कार्यकर्ता.

भक्त ने मांगी अनोखी मन्नत :लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने उम्मीद से दोगुना प्रदर्शन किया है.ऐसा माना जा रहा था कि विधानसभा के बाद लोकसभा की राह बीजेपी के लिए आसान ना होगी.लेकिन लोकसभा में कार्यकर्ताओं की मेहनत के बूते बीजेपी ने 11 में से 10 लोकसभा सीटें जीत ली.अब इस जीत से पार्टी के साथ-साथ कार्यकर्ता भी गदगद हैं.इन्हीं में से एक ऐसा कार्यकर्ता भी है,जिसने जीत से पहले मंदिर में अजीब मन्नत मांगी थी.मन्नत थी कि यदि बीजेपी जीतती है तो वो देवी मां को अपनी उंगली काटकर चढ़ा देगा.अब रिजल्ट सभी के सामने था.लिहाजा भक्त ने अपनी मन्नत को पूरा किया.बिना किसी डर और ज्यादा सोच समझ के कार्यकर्ता ने बलरामपुर की प्राचीन देवी मंदिर में अपनी उंगली काटकर चढ़ा दी.

कौन है अनोखा कार्यकर्ता :बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकासखंड के डीपाडीह के रहने वाले इस कार्यकर्ता का नाम दुर्गेश पाण्डेय है.उंगली काटने के बाद दुर्गेश पाण्डेय का इलाज अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. जहां दुर्गेश की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बलरामपुर जिले के डीपाडीह में सावंत सरना प्राचीन मंदिर में चार जून की शाम को दुर्गेश पाण्डेय ने लोहे के धारदार चाकू से अपने हाथ की उंगली काटी. इसके बाद देवी मां और भगवान को चढ़ा दिया. उंगली कटते ही खून की तेज धार बहने लगा जिसके बाद परिजनों ने दुर्गेश को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.लेकिन हालत नहीं सुधरने पर दुर्गेश को अंबिकापुर अस्पताल रेफर किया गया.जहां उसकी हालत में सुधार हो रहा है.

क्यों किया कार्यकर्ता ने ऐसा :दुर्गेश पाण्डेय ने फोन पर ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि वह बीजेपी का समर्थन सनातन हिंदू संस्कृति और राष्ट्रवाद के प्रति झुकाव के कारण करते हैं. चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार भी करते हैं. फिलहाल दुर्गेश बीजेपी संगठन में किसी पोस्ट पर नहीं हैं, इसके बावजूद वो समर्थक और कार्यकर्ता है.लेकिन ईटीवी भारत अपने पाठकों से अपील करता है कि कृप्या आप इस तरह की हरकत ना करें.किसी पार्टी को पसंद नापसंद करना अपनी मर्जी है.लेकिन पार्टी के लिए अपनी जिंदगी खतरे में डालना समझदारी का काम नहीं है.

रामानुजगंज में बजरंग दल और VHP कार्यकर्ताओं का मशाल जुलूस, सुजीत स्वर्णकार मर्डर केस में न्याय की मांग - Torch procession of Bajrang Dal
बलरामपुर बजरंग दल नेता मर्डर केस, SIT जांच के लिए मंत्री रामविचार नेताम ने की पहल - Bajrang Dal Sujit Swarnkar death
बलरामपुर में बजरंग दल के नेता की हत्या पर सियासी पारा हाई, सुजीत स्वर्णकार के मर्डर की सीबीआई जांच की मांग - VHP leader murdered in Balrampur

ABOUT THE AUTHOR

...view details