बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिलीप जायसवाल के इस्तीफे के बाद सुलझ गया बड़ा विवाद, इस दिन होगी BJP की महत्वपूर्ण बैठक - BJP STATE COUNCIL MEETING

दिलीप जायसवाल के इस्तीफे के साथ ही बीजेपी प्रदेश परिषद की बैठक की तारीख तय हो गई है. 4 मार्च को बैठक आयोजित होगी.

BJP State Council meeting
4 मार्च को बीजेपी प्रदेश परिषद की बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2025, 8:38 AM IST

Updated : Feb 27, 2025, 9:44 AM IST

पटना: लंबे समय सेबीजेपी प्रदेश परिषद की बैठक टल रही थी. बैठक को लेकर अब स्थिति स्पष्ट हो गई है. केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य परिषद की बैठक को लेकर हरी झंडी दे दी है. मंत्रिमंडल से दिलीप जायसवाल के इस्तीफे के बाद विवाद थम गया है और प्रदेश अध्यक्ष के रूप में औपचारिक रूप से उनकी ताजपोशी हो सकेगी.

दिलीप जायसवाल के इस्तीफे के बाद स्थिति स्पष्ट: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बुधवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष के रूप में औपचारिक रूप से ताजपोशी का रास्ता साफ हो गया है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्य परिषद की बैठक को लेकर तारीख तय कर दी गई है. एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को लेकर बीजेपी की केंद्रीय इकाई की ओर से दिलीप जायसवाल पर मंत्रिमंडल से इस्तीफा के लिए दबाव था.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (ETV Bharat)

4 मार्च को होगी राज्य परिषद की बैठक:आपको बता दें कि 19 जनवरी को राज्य परिषद की बैठक होनी थी लेकिन बैठक लगातार टल रही थी. दिलीप जायसवाल बैठक के लिए केंद्र से समय मांग रहे थे. अब केंद्र की ओर से समय तय कर दी गई है और आगामी 4 मार्च को राज्य परिषद की बैठक होनी है. बापू सभागार में राज्य परिषद की बैठक बुलाई गई है. बैठक में दिलीप जायसवाल के चयन पर औपचारिक तौर पर मुहर लग जाएगी और वह पूर्णकालिक अध्यक्ष बन जाएंगे.

मनोहर लाल खट्टर हो सकते हैं पर्यवेक्षक:19 जनवरी को होने वाली बैठक के लिए मनोहर लाल खट्टर पर्यवेक्षक बनाए गए थे. संभव है कि इस बार भी पर्यवेक्षक के तौर पर वे ही आएंगे. उनकी देखरेख में राज्य परिषद की बैठक होगी और दिलीप जायसवाल को औपचारिक रूप से पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाएगा.

क्या कहते हैं जानकार?:राजनीतिक विश्लेषक डॉ. संजय कुमार का मानना है कि बीजेपी के अंदर जो विवाद चल रहा था, अब वह खत्म हो गया है. दिलीप जायसवाल ने एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को मानते हुए मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में केंद्र ने राज्य परिषद की बैठक को लेकर हरी झंडी दे दी है.

ये भी पढ़ें:

दिलीप जायसवाल का इस्तीफा, नीतीश कैबिनेट विस्तार से पहले छोड़ा मंत्री पद

बिहार BJP के अध्यक्ष की ताजपोशी को लेकर सस्पेंस, दिल्ली से हरी झंडी का इंतजार

बिहार BJP के कई प्रदेश महामंत्रियों की होगी छुट्टी, दिलीप जायसवाल का बड़ा ऐलान

Last Updated : Feb 27, 2025, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details