पटना: लंबे समय सेबीजेपी प्रदेश परिषद की बैठक टल रही थी. बैठक को लेकर अब स्थिति स्पष्ट हो गई है. केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य परिषद की बैठक को लेकर हरी झंडी दे दी है. मंत्रिमंडल से दिलीप जायसवाल के इस्तीफे के बाद विवाद थम गया है और प्रदेश अध्यक्ष के रूप में औपचारिक रूप से उनकी ताजपोशी हो सकेगी.
दिलीप जायसवाल के इस्तीफे के बाद स्थिति स्पष्ट: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बुधवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष के रूप में औपचारिक रूप से ताजपोशी का रास्ता साफ हो गया है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्य परिषद की बैठक को लेकर तारीख तय कर दी गई है. एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को लेकर बीजेपी की केंद्रीय इकाई की ओर से दिलीप जायसवाल पर मंत्रिमंडल से इस्तीफा के लिए दबाव था.
4 मार्च को होगी राज्य परिषद की बैठक:आपको बता दें कि 19 जनवरी को राज्य परिषद की बैठक होनी थी लेकिन बैठक लगातार टल रही थी. दिलीप जायसवाल बैठक के लिए केंद्र से समय मांग रहे थे. अब केंद्र की ओर से समय तय कर दी गई है और आगामी 4 मार्च को राज्य परिषद की बैठक होनी है. बापू सभागार में राज्य परिषद की बैठक बुलाई गई है. बैठक में दिलीप जायसवाल के चयन पर औपचारिक तौर पर मुहर लग जाएगी और वह पूर्णकालिक अध्यक्ष बन जाएंगे.
मनोहर लाल खट्टर हो सकते हैं पर्यवेक्षक:19 जनवरी को होने वाली बैठक के लिए मनोहर लाल खट्टर पर्यवेक्षक बनाए गए थे. संभव है कि इस बार भी पर्यवेक्षक के तौर पर वे ही आएंगे. उनकी देखरेख में राज्य परिषद की बैठक होगी और दिलीप जायसवाल को औपचारिक रूप से पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाएगा.