आगरा: एमपी-एमएलए कोर्ट आगरा में गुरुवार को अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रनौत से जुड़े केस की सुनवाई हुई. कोर्ट के लगातार नोटिस जारी होने के बाद भी अभिनेत्री कंगना छठवीं बार भी कोर्ट में पेश नहीं हुईं. मगर, गुरुवार की सुनवाई में कोर्ट में पक्ष रखने के लिए उनकी वकील हाजिर हुईं.
उन्होंने ने कोर्ट में अपना वकालतनामा पेश करके अपना पक्ष रखने के लिए समय की मांग की. जिस पर कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 18 मार्च दी है. इस मामले में पहले ही कोर्ट के आदेश पर न्यू आगरा थाना पुलिस ने अपनी आख्या रिपोर्ट भी पेश कर दी है.
आज की सुनवाई में अभिनेत्री कंगना की ओर से अधिवक्ता अनुश्रिया चौधरी कोर्ट में हाजिर हुईं. जो सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता हैं. उन्होंने कोर्ट में कहा कि अभिनेत्री कंगना राणावत अभी व्यस्त हैं. इसलिए, अभी कोर्ट में बयान के लिए नहीं आ सकती हैं. अधिवक्ता अनुश्रिया चौधरी ने बताया कि इस मामले में 18 मार्च की सुनवाई में अपना पक्ष रखेंगे. इस मामले में जरूरी दस्तावेज भी जुटाए जा रहे हैं.
बता दें कि आगरा के वादी वरिष्ठ कांग्रेस नेता व अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने आगरा के विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट में कंगना के विरुद्ध देशद्रोह व राष्ट्र अपमान की धाराओं में 11 सितंबर 2024 को वाद दायर किया था. आरोप है कि भाजपा सांसद कंगना ने 26 अगस्त 2024 को एक साक्षात्कार में केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने वाले किसानों को हत्यारा बताया था. इसके साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर भी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था.
फिल्म अभिनेत्री कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद हैं. आगरा में राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने 31 अगस्त 2024 को आगरा पुलिस कमिश्नर और न्यू आगरा थाना प्रभारी को शिकायत भेजी थी. जिसमें भाजपा सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी.