उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सांसद कंगना रनौत के बयान पर विवाद; कोर्ट में अभिनेत्री के वकील हुए पेश, पक्ष रखने के लिए मांगा समय - KANGANA RANAUT STATEMENT

आरोप है कि भाजपा सांसद कंगना ने एक साक्षात्कार में केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने वाले किसानों को हत्यारा बताया था.

Etv Bharat
भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 27, 2025, 9:56 AM IST

Updated : Feb 27, 2025, 3:22 PM IST

आगरा: एमपी-एमएलए कोर्ट आगरा में गुरुवार को अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रनौत से जुड़े केस की सुनवाई हुई. कोर्ट के लगातार नोटिस जारी होने के बाद भी अभिनेत्री कंगना छठवीं बार भी कोर्ट में पेश नहीं हुईं. मगर, गुरुवार की सुनवाई में कोर्ट में पक्ष रखने के लिए उनकी वकील हाजिर हुईं.

उन्होंने ने कोर्ट में अपना वकालतनामा पेश करके अपना पक्ष रखने के लिए समय की मांग की. जिस पर कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 18 मार्च दी है. इस मामले में पहले ही कोर्ट के आदेश पर न्यू आगरा थाना पुलिस ने अपनी आख्या रिपोर्ट भी पेश कर दी है.

आज की सुनवाई में अभिनेत्री कंगना की ओर से अधिवक्ता अनुश्रिया चौधरी कोर्ट में हाजिर हुईं. जो सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता हैं. उन्होंने कोर्ट में कहा कि अभिनेत्री कंगना राणावत अभी व्यस्त हैं. इसलिए, अभी कोर्ट में बयान के लिए नहीं आ सकती हैं. अधिवक्ता अनुश्रिया चौधरी ने बताया कि इस मामले में 18 मार्च की सुनवाई में अपना पक्ष रखेंगे. इस मामले में जरूरी दस्तावेज भी जुटाए जा रहे हैं.

बता दें कि आगरा के वादी वरिष्ठ कांग्रेस नेता व अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने आगरा के विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट में कंगना के विरुद्ध देशद्रोह व राष्ट्र अपमान की धाराओं में 11 सितंबर 2024 को वाद दायर किया था. आरोप है कि भाजपा सांसद कंगना ने 26 अगस्त 2024 को एक साक्षात्कार में केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने वाले किसानों को हत्यारा बताया था. इसके साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर भी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था.

फिल्म अभिनेत्री कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद हैं. आगरा में राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने 31 अगस्त 2024 को आगरा पुलिस कमिश्नर और न्यू आगरा थाना प्रभारी को शिकायत भेजी थी. जिसमें भाजपा सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी.

कोर्ट ने दी थी आज की तारीख:वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गविजय सिंह भैया ने बताया कि, एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायधीश अनुज कुमार सिंह की ओर से जारी पूर्व में जारी नोटिस सांसद के दिल्ली एवं कुल्लू मनाली के पते पर तामील हुए. लेकिन, कंगना अभी तक एक भी नोटिस पर कोर्ट की सुनवाई में ना तो खुद आईं और ना ही उनकी ओर से कोई अधिवक्ता कोर्ट में हाजिर हुए हैं.

देश, किसान और महात्मा गांधी का सम्मान जरूरी:वादी व राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा का कहना है कि भाजपा सांसद कंगना के विवादित बयान से बेहद आहत हूं. मैं एक किसान परिवार से हूं. मैंने पिता के साथ खेतों में काम किया. वकालत से पूर्व करीब 30 वर्ष तक कृषि कार्य किया है. देश, किसानों के प्रति और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति पूर्ण रूप से श्रद्धा भाव व सम्मान मैं रखता हूं.

देश के किसानों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने तथा महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत के अपमान की किसी को अनुमति नहीं है. कंगना ने देश के लाखों किसानों पर अशोभनीय टिप्पणी की. जो बर्दाश्त नहीं है. ये राष्ट्रद्रोह और राष्ट्र के अपमान जैसा गंभीर अपराध है. इस मामले में कंगना के खिलाफ राष्ट्रदोह और राष्ट्र अपमान का मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहा हूं.

कंगना जारी कर चुकी हैं यू टर्न वीडियो:बता दें कि कंगना ने 25 सितंबर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट करके अपने बोले शब्द वापस लेने की बात कही थी. कहा था कि मेरी बात से यदि किसी को निराशा हुई है तो मुझे इसका खेद रहेगा. वीडियो में कंगना कह रही हैं कि, मैं केवल अभिनेत्री ही नहीं भाजपा की सांसद भी हूं. मेरे बयान से जिसे भी ठेस पहुंची है. उसके लिए मुझे खेद है.

ये भी पढ़ेंःराष्ट्रद्रोह के आरोपों से घिरीं अभिनेत्री कंगना रनौत; आगरा की MP-MLA कोर्ट में सुनवाई, पांचवीं बार भी नहीं पहुंचीं सांसद

Last Updated : Feb 27, 2025, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details