दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

10 साल पहले क्यों नहीं हुआ महिला सम्मान, ये सिर्फ झूठ और धोखा- सांसद हर्ष मल्होत्रा - HARSH MALHOTRA SLAMS AAP

-सांसद हर्ष मल्होत्रा का अरविंद केजरीवाल पर निशाना -10 साल पहले लानी थी महिला सम्मान योजना-हर्ष मल्होत्रा -महिला सम्मान योजना को बताया झूठ और धोखा

सांसद हर्ष मल्होत्रा ने महिला सम्मान निधि को बताया झूठ और धोखा
सांसद हर्ष मल्होत्रा ने महिला सम्मान निधि को बताया झूठ और धोखा (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 5 hours ago

Updated : 5 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी ने बेटियों और बहनों को बड़ा तोहफा दिया. हर महीने 1000 रुपये की राशि यानि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को कैबिनेट ने हरी झंडी दिखा दी. इसके लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएगा. वहीं बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की इस योजना पर कई सवाल उठा दिए हैं.

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सांसद हर्ष मल्होत्रा ​​ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी सरकार पर कटाक्ष किया और इसे "झूठ और धोखा" बताया. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आप सरकार को यह योजना 10 साल पहले लानी चाहिए थी और वह इसे आज केवल विधानसभा चुनावों के कारण ला रही है.

ये योजना धोखा और झूठ है-हर्ष मल्होत्रा
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने कहा कि "केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने 2020 के चुनावों से पहले दावा किया था कि वे आयुष्मान भारत योजना लाएंगे, जो भी एक धोखा था; यह भी एक धोखा और झूठ है।" पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद ने कहा, जब 2015 में AAP सत्ता में आई थी उन्हें तभी ये फैसला करना चाहिए था. अब चुनाव नजदीक आने पर उन्हें बहनों (महिलाओं) की चिंता हो रही है".

गुरूवार को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को मिली मंजूरी
अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली कैबिनेट ने गुरुवार को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को मंजूरी दे दी, जिसके तहत 18 वर्ष से अधिक आयु की हर पात्र महिला को 1,000 रुपये सीधे अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे.

योजना के लिए 4560 करोड़ के बजट का होगा आवंटन
दिल्ली सरकार के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस योजना में सालाना 4,560 करोड़ रुपये का आवंटन होगा. कैबिनेट नोट के अनुसार, लगभग 38 लाख महिलाएं नकद हस्तांतरण योजना के लिए पात्र हो सकती हैं. उन्हें प्रति माह 1,000 रुपये प्रदान करने के लिए, योजना को सालाना 4,560 करोड़ रुपये के बजट आवंटन की आवश्यकता है. हालांकि, आतिशी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि धन का हस्तांतरण तुरंत नहीं होगा. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव समय सीमा का हवाला देते हुए कहा, "चुनावों की घोषणा 10-15 दिनों में की जाएगी, इसलिए अभी खाते में पैसा ट्रांसफर करना संभव नहीं है." इससे प्रक्रिया में अस्थायी रूप से देरी हो सकती है.

अरविंद केजरीवाल ने यह भी घोषणा की थी कि दिल्ली में AAP की सरकार बनने पर 1000 रुपये का मानदेय बढ़ाकर 2100 रुपये हर महीने किया जाएगा. इससे पहले, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि एक दिन पहले 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के बारे में अधिसूचना जारी की गई थी और अगले 7-10 दिनों में इस योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "यह योजना इसलिए शुरू की जा रही है क्योंकि दिल्ली सरकार एकमात्र सरकार है जो समझती है कि जो महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं हैं, उन्हें पुरुषों से पैसे मांगने पड़ते हैं और एक महिला का दर्द समझती है. इसलिए यह मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू की जा रही है.

ये भी पढ़ें-Delhi: दिल्ली में 1000 रुपए लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शीघ्र, CM आतिशी ने किया तारीख का ऐलान

ये भी पढ़ें-चुनाव से पहले दिल्ली की महिलाओं को लेकर बड़ा फैसला, कैबिनेट ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान निधि को दी मंजूरी

ये भी पढ़ें-महिलाओं को हर महीने Rs 1000 देने की घोषणा पर AAP नेता बोले- 'केजरीवाल जो कहते हैं, वो करते हैं'

Last Updated : 5 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details