नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत कमलजीत सेहरावत ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. उनके पति राजकुमार सेहरावत ने भी उनके साथ डमी प्रत्याशी के तौर पर भारतीय जनता पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान नामांकन के साथ दिए गए शपथ पत्र में उन्हें लेकर कई बात सामने आई.
दरअसल दक्षिणी दिल्ली नगर निगम से एक बार मेयर और दो बार निगम पार्षद कमलजीत सेहरावत के पास अपना कोई दो दोपहिया और चार पहिया वाहन नहीं है. हालांकि वह 4,08,39,755 रुपये कीमत की चल और अचल संपत्ति की मालकिन हैं. शपथ पत्र के अनुसार 51 वर्षीय कमलजीत सेहरावत ने 1,30,79,294 रुपये की चल संपत्ति और 2,77,60,461 रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है. इनकी चल संपत्ति में 2,30,000 रुपये कैश भी शामिल है.
यह भी पढ़ें-वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट: राजस्थान CM भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में कमलजीत सहरावत ने भरा नामांकन पर्चा
उनके पास 500 ग्राम सोना (कीमत 34,00,000 रुपये) और 40 कैरेट का स्टोन (कीमत 8,00,000 रुपये) भी है. कमलजीत सेहरावत ने हिमाचल विश्वविद्यालय से कॉमर्स में मास्टर्स किया है. इसके अलावा उन पर 21 लाख रुपये की देनदारी भी है, जो इन्होंने अपने पति और परिवार के अन्य सदस्यों से ले रखी है. उनके ऊपर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. वहीं उनके ऊपर किसी बैंक का लोन नहीं है. मौजूदा समय में वह द्वारका के 120 बी वार्ड से निगम पार्षद हैं. साथ ही वह दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति की सदस्य और भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश की महामंत्री भी हैं.
यह भी पढ़ें-Interview: BJP उम्मीदवार सहरावत ने इंडिया गठबंधन को बताया अवसरवादी लोगों का गठबंधन